
घरघोड़ा में श्री श्याम सरकार के निशान यात्रा का भव्य आयोजन
चौक चौराहे पर सुनील शर्मा , तुलसी केशरवानी ने भक्तों के लिए जलपान , गन्ना रस , कोल्डड्रिंक , की व्यवस्था की गई

निशान यात्रा गायत्री मंदिर से निकल कर बस स्टैंड तक निकाली गई
सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्तों ने निशान उठाई , महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला
शोभायात्रा समाप्ति पश्चात भक्तों अशोक तायल के भंडारे का आयोजन किया गया
निशाना यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा ऋषि मित्तल , शिव शर्मा , अषोक तायल , नटवर अग्रवाल , उमेश शर्मा , किरोड़ी तायल , व सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।