जल्द ही अंधेरे मे डूबेगा सारंगढ़ अंचल? बिजली विभाग त्रस्त,चोर जबरजस्त ? पुलिसिया कार्यवाही पर उठ रहे प्रश्नचिन्ह

सारंगढ़ : एक समय था जब वर्दीधारियों के दहशत से जिले के बड़े बड़े बदमाश बिल मे दुबके रहते थे। सारंगढ़ मे सट्टा, जुआ अवैध शराब और बदमाशों पर पुरी तरह नकेल कसने वाले पुलिस कप्तान और कोतवाल जहाँ जनता के दिल मे विश्वास जगाकर सारंगढ़ को अपराधमुक्त सारंगढ़ बनाने मे अग्रसर हो रहे थे तभी मानों सारंगढ़ को किसी की नज़र लग गई। रातो रात दबंग थानेदार विजय चौधरी का सारंगढ़ से तबादला गम दुःख से सारंगढ़ की जनता उबर नही पाई थी कि नवीन जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे जनता के दिल मे राज करने वाले संवेदनशील एसपी राजेश कुकरेजा के ट्रांसफर कि खबर से अवैध तस्कर, चोरों, अपराधियों के लिए फरवरी मे ही दिवाली मानने का मानो मौका मिल गया।

ट्रांसफार्मर की लगातार चोरी से विद्युत् विभाग हलाकान –

दिनांक 06 फ़रवरी को बासीनबहरा के 100 केवी ट्रांसफार्मर को अज्ञात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसमे हज़ारों का नुक्सान हुआ, उसी दिन रात्रि को पचपेड़ी के 25 केव्ही किसान के ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचाया गया। इसी प्रकार की वारदात ग्राम हरदी, मुड़पार, छोटे खर्री अन्य लगभग दर्जनों ट्रांसफार्मरों की चोरी की बात सामने आई है। इसी कड़ी मे दिनांक 20 फ़रवरी की सुबह लाइन मैन रुद्र चौहान के माध्यम से ग्राम सिंगारपुर मे भी टावर समीप ट्रांसफार्मर की चोरी की जानकारी से विद्युत् विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहम से गये हैँ। क्यूंकि लगभग सभी चोरी की सूचना पुलिस थाने मे देने के पश्चात भी थाने से कार्यवाही तो दूर अभी तक बिजली विभाग द्वारा की गई शिकायत की पावती भी नही दी गई जिससे सारंगढ़ पुलिस की संवेदनशीलता पर लोग सवाल उठा रहे हैँ।

पुलिस नही देती शिकायत की पावती ! थानेदार नही उठाते फोन –

लगातार ट्रांसफार्मर चोरी की घटना से परेशान विद्युत् विभाग के कर्मचारी सुरक्षा की गुहार लगाने पुलिस के दरबार पर जाकर शिकायत की अर्जी लगाती है, लेकिन थाने से चोरों को पकड़ने की बात तो दूर विभाग को शिकायत की पावती भी नही नही देना समझ से परे है। जबकि सरकारी सम्पत्ति को कुछ गिरोह लगातार निशाना बना रही है। जब इस बारे मे वर्तमान थाना प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से फोन लगाया गया तो थानेदार साहब की मोबाइल की घंटी बजती रही लेकिन रिसीव नही किया। शायद साहब किसी जरूरी काम मे व्यस्त हों या ट्रांसफार्मर चोरों को पकड़ने निकले हों?

पुलिस अधीक्षक से भी कर्मचारियों ने की शिकायत –

थाने से चोरों उठ किसी भी प्रकार की अंकुश नही लगने और लगातार चोरी के बढ़ते सिलसिले को देखते हुवे विद्युत् विभाग के कर्मचारियों की माने तो उन्होंने एसपी राजेश कुकरेजा से भी मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। जिसपर उन्हे जल्द ही चोरों को पकड़ने आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब श्री कुकरेजा के ट्रांसफर से उम्मीद की रोशनी भी चली गई।

जनता को पड़ेगा भुगतना –

ऐसे ही लगातार ट्रांसफार्मर पर चोर हाथ साफ करते रहे और पुलिस हाथ मे हाथ धर बैठे रही तो इसका खामियाजा बिजली विभाग के साथ आम जनता को अंधेरे मे रहकर भुगतना पड़ेगा।

मै तत्काल संज्ञान मे लेती हुं – एसडीओपी स्नेहिल साहु

एसडीओपी और महिला सशक्तीकरण की जीवंत उदाहरण एसडीओपी स्नेहिल साहु से जब लगातार ट्रांसफार्मरों पर चोरी की बात की जानकारी मीडिया द्वारा दी गई तो उन्होंने मामले की गंभीरता को समझकर तत्काल मामले को संज्ञान मे लेकर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button