
आवास को लेकर एक बार फिर पंडरीपानी के लोगों ने कलेक्टर को लगाई फरियाद
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पंडरीपानी पश्चिम निवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन वही उन लोगों का कहना था कि कई बार आवेदन प्रस्तुत कर चुके हैं लेकिन इसकी सुनवाई नहीं की जा रही है जिसको लेकर आज एक बार फिर पुनः कलेक्टर के पास फरियाद लेकर आए हैं हितग्राहियों का कहना था कि आवास के संबंध में उन्होंने आवेदन दिनांक 24 एक 23 को पीएम आवास के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए लेकिन शासन के तरफ से किसी भी प्रकार की कईवाई नही किया है
पूर्व में PM आवास दिया गया था जिसमें अधिकतर संपन्न लोग है गरीब अजजा अजा एवं गरीब पिछड़े वर्ग का ध्यान नहीं दिया गया था अब वह शेष बचे हैं अजजा अजा एवं गरीब पिछड़ा वर्ग के हैं जिनके पास निवास करने हेतु कोई ढ़ग का मकान नहीं है हम लोग पीएम आवास के लिए पुन ध्यान हम लोग तरफ ध्यान देने के लिए आवेदन दिया है हम सभी का निवेदन है कि आवेदन पर पुनः विचार करके एवं विल्ंब ना करके इस आवेदन को ध्यान देते हुए आवास के सबंध में आदेशित करने की मांग की जा रही है ग्राम पंडरीपानी के समस्त निवासी की तरफ से आवेदन प्रस्तुत किया गया है
