
ग्राम कोलिहा में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण प्रतियोगिता कार्यक्रम के प्रथम विजेता जय भोलेस्वर मानस मंडली रिसदा
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
लवन से 2 किलोमीटर पूर्व दिशा की ओर बसे ग्राम पंचायत कोलिहा गुड़ी चौक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखिल ब्रह्मांड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी की असीम कृपा से अखण्ड नवधा रामायण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन 13फरवरी से प्रारंभ किया गया था जो 21फ़रवरी को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के 23 ख्याति प्राप्त रामायण मानस मंडलियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया गया प्रतियोगिता कार्यक्रम रात्रि 9 बजे प्रारम्भ किया गया जो प्रायः 9बजे समापन किया गया निर्णायक मंडल रुद्र शंकर वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा सभी कुमार वर्मा शिवनंदन वर्मा मनीराम वर्मा सभी कुमार वर्मा द्वारा कुल 12 मानस मंडली ओं का चयन किया गया जिसमें जय भोलेश्वर मानस मंडली रिसदा को प्रथम पुरस्कार ₹5000 श्रीमती जगमत वर्मा ज्वाला प्रसाद वर्मा पूर्व सरपंच परिवार द्वारा किया गया द्वितीय पुरस्कार श्रीराम संदेश मानस मंडली देवरी को ₹4000 शिवम किराना स्टोर्स लवन द्वारा दिया गया तीसरा पुरस्कार मानस मंडली कुकुरदी ₹3000 स्व रामस्वरूप की स्मृति में छोटे भाई रामसनेही वर्मा द्वारा दिया गया तथा चौथा पुरस्कार धरोहर मानस मंडली बलोदी ₹2501को भेख राम वर्मा द्वारा पांचवा पुरस्कार प्रीति मानस मण्डली धमनी को 2001 जय माता सेवा समिति ग्राम कोलिहा छठवां मानस मंडली 1500 ओम प्रकाश वर्मा द्वारा सातवां 1100 मानस मंडली दतान को 11 सो रुपए कृष्णा कश्यप द्वारा आठवां पुरस्कार जागेश्वरी मानस मंडली रहततोर ₹1001 लाकेश वर्मा नवा सुरमई मानस मंडली जुड़ा 751 पर दिनेश वर्मा दसवां मानस मंडली जोंधरा ₹551 कान्हा चाऊमीन सेंटर मुंडा ग्यारहवां जय श्री राम मानस मंडली बरदा ₹501 रवि कुमार वर्मा बारहवां पुरस्कार मानस मंडली लवंबन 501 मानसी कश्यप द्वारा दिया गया प्रत्येक मानस मंडली को सचित्र राम दरबार फोटो डा हितेंद्र वर्मा डा धीरेंद्र वर्मा पूजा वर्मा पंचायत सचिव कलपना वर्मा कल्याणी वर्मा अक्षिता वर्मा द्वारा दिया गया अखण्ड नवधा रामायण प्रतियोगिता कार्यक्रम मे विशेष सहयोग अनुराग पांडेय पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत लवन द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में नवधा रामायण समिती के अध्यक्ष रूद्र शंकर वर्मा उपाध्यक्ष सबित कुमार वर्मा सचिव बाल्मीकि वर्मा संरक्षक तोष कुमार वर्मा योगेश कुमार वर्मा हेमलाल वर्मा सुधा राम वर्मा शिवनंदन वर्मा मनीराम वर्मा अनूप कुमार सेन कृष्णकुमार बर्मा हेमलाल वर्मा धनीराम वर्मा दरस वर्मा बुधराम वर्मा कामता प्रसाद वर्मा किशोर कुमार वर्मा शंभू राम वर्मा तबल वर्मा धनीराम वर्मा रामस्वरूप वर्मा रामसनेही वर्मा कुंवर सिंह वर्मा भीम वर्मा कामता प्रसाद वर्मा मनोज कुमार वर्मा युधिष्ठिर वर्मा लोकेश कुमार वर्मा रामचंद्र वर्मा राजेश वर्मा विजय कश्यप लोमस वर्मा सतीश वर्मा भुवनेश्वर वर्मा पंच संजय वर्मा का विशेष योगदान रहा।