छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा – आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में 25 फरवरी शनिवार को वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष 2023 एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन तथा छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. पुनीत गुप्ता छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता तथा हरिओम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस रायपुर उपस्थित थे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी कलाकार डॉ. नेहा शुक्ला, सुश्री शिवानी चौधरी तथा श्री ओम त्रिपाठी जी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय कुलसचिव ने स्वागत भाषण में वार्षिक उत्सव में शामिल हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, पत्रकारों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों का अभिवादन किया। डॉ पुनित सोनकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है। वनांचल स्थित ज्ञानपुंज के रूप में इस विश्वविद्यालय की स्थापना अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए की गई है। उन्होंने प्राध्यापकों से आह्वान किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को गाँव तक सीमित ना रखते हुए सम्पूर्ण देश में आगे लाएं और इस हेतु उनका सम्पूर्ण मार्गदर्शन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की स्थापना एवं उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वनांचल में इसकी स्थापना के संबंध में अपने विचार विद्यार्थियों से साझा करते हुए विश्वविद्यालय के महत्व एवं इसकी गरिमा के विषय मे वक्तव्य दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों के प्रतिभाओं को निखारने हेतु विश्वविद्यालय रोजगार मूलक शिक्षा प्रदान कर रहा है। तत्पश्चात अन्य अतिथियों ने अपनी कॉलेज लाईफ के अनुभवों को साझा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना समूह नृत्य के साथ हुई। सोलो डांस, ग्रुप डांस, फैशन शो, गायन, नाटक जैसे विभिन्न विधाओं की मनमोहक प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आंचलिक गीत पानी मारे दिल झारी, महुआ झरें,राऊत नाचा, जस गीत, मोर बर लेदे न राजा तथा मेरे नसीब में तु है कि नहीं जैसे गीतों पर प्रस्तुति को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली। छत्तीसगढ़ी, हिन्दी, उड़िया एवं रिमिक्स गीत एवं नृत्यों में विद्यार्थियों ने धमाकेदार प्रस्तुति दी। साथ ही विश्वविद्यालय में साल भर हुएं विभिन्न गतिविधियों भाषण, वाद विवाद, मेंहदी, रंगोली,सलाद, माॅडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता तथा वार्षिक खेल प्रतियोगिता जिससे शतरंज, बैडमिंटन,खोखो कबड्डी, दौड़,गोला फेंक,भाला फेंक, लंबी कुद, ऊंची कूंद तथा रस्साकसी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अभिभावक सम्मेलन में पालकों ने विश्वविद्यालय के आगामी योजना निर्माण के लिए अपने सुझाव रखे। कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा उनकी सहयोगी साथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं, अभिभावक तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।