इंटक के जय प्रकाश यादव ने रायगढ़ जिले कोल माइंस में बनाया इंटक की नई शाखा

अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत गारे पेलमा कोयला खदान डोंगामहुआ, धौराभाठा, तमनार, जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में इंटक की एक नई शाखा बनी जिसके अध्यक्ष जय प्रकाश यादव बने लगातार श्रमिकोंं के हित में काम करने से इन्हें मिली नई जवाबदारी, छत्तीसगढ़ निजी कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) शाखा रायगढ़ में मिली जवाबदारी पर जय प्रकाश यादव जी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया संजय कुमार सिंह जी द्वारा दी गई जवाबदारी का अच्छे से निर्वहन करूंगा श्रमिक समाज का महत्वपूर्ण अंग है. राष्ट्र के निर्माण, विकास एवं अर्थव्यवस्था में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. देश की विकसित अर्थव्यवस्था श्रमिकों की अच्छे स्थति पर निर्भर करती है. श्रमिकों को बेहतर कार्य एवं उनके कल्याण के लिए कई कानून बनाए गये है । सरकार ने श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं आरम्भ की है। श्रमिकोंं के हित में उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने, असंगठित एवं संगठित क्षेत्र की सुविधाओं एवं शासन द्वारा दी जा रही अधिकारों को दिलाने पर कार्य करेंगे जिससे प्रदेश में इंटक और भी मजबूत हो।

तमनार ब्लॉक (इंटक) के नवीन गठित पदाधिकारीयों का नाम-जयप्रकाश यादव-अध्यक्ष,श्यामू खुशाल जायसवाल-उपाध्यक्ष,कृष्णा किसान-उपाध्यक्ष,जोगेश्वर चौधरी-सचिव,मकरध्वज सिदार-उपसचिव,मुरलीधर साहू-उपसचिव,उमाशंकर बेहरा-कोषाध्यक्ष,राकेश चन्द्र गुप्ता-संगठन सचिव,टिकेश्वर भाठ-संगठन सचिव,निलेश सिदार-संगठन सचिव, बसंत गुप्ता-कार्यकारिणी सदस्य,अशोक साहू-कार्यकारिणी सदस्य,पुष्कर गुप्ता-कार्यकारिणी सदस्य, ऋषिकेश दरबान,पंचराम खड़िया,सुनील बेहरा,कन्हैया किसान आदि पदाधिकारी चूने गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button