
रायगढ़:- घरघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडुमकेला के नवाडीह में युवक ने घर के मियार में फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिल रही है बताए अनुसार युवक का नाम दीनबंधु उम्र लगभग 32/33 वर्ष बताया जा रहा है । घर के मियार में लटके शव को देखकर परिजनों ने सूचना घरघोड़ा थाना को दी , सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजा दिया है मौत का कारण अग्यात है । घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत के कारणों के पता लगाने जाँच में जुट गई है ।
ग्रामीणों के बताए अनुसार युवक की पत्नी घर छोड़कर कही चली गई है कि वजह से युवक सदमे में था , के कारण युवक ने आत्महत्या के लिए कदम उठाने की बात कही जा रही है । आत्महत्या करने की सही वजह पुलिस जाँच रिपोर्ट आने के बाद होगी ।




