गरियाबंद आज हनुमान जन्मोत्सव और जात्रा महोत्सव अंचल में होंगे विविध कार्यक्रम

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र =8815207296

अंचल में आज हनुमान जन्मोत्सव स्थल झरझरा में नव निर्मित भव्य हनुमान मंदिर का लोकार्पण सरायपाली विधायक और अनूसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष किस्मत लाल नंद द्वारा होंगा दिन भर पूजा पाठ हवन-यज्ञ आदि का क्रम जारी रहेगा समिति के अध्यक्ष चम्मन लाल साहू ने बताया कि कल बुधवार को लोकार्पण समारोह में छत्तीसगढ़ गो सेवा के प्रमुख और दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास रायपुर महामण्डलेश्वर श्री गोवर्धन शरण ब्यास सिरकट्टी आश्रम कुटेना परेवा वाले भगत गिरिराज बाबा जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू आचार्य और भगवताचार्य पं पुष्कर तिवारी के करकमलों द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया वहीं अतिथियों ने मां झरझरा और हनुमान जी से लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना किया है
आज अंचल में होने वाले हनुमान जन्मोत्सव पर तौरेंगा में तिवारी परिवार के सौजन्य से नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना पूजा आदि किया जाएगा वहीं गांव-गांव मानस परिवार द्वारा रामायण पाठ भजन कीर्तन दिन भर जारी रहेगा कार्यक्रम में गैंदराम साहू दिलीप कुमार साहू सरपंच श्रीमती दशोदा बाई ध्रुव झरझरा विकास समिति के अध्यक्ष चम्मन लाल साहू ओमकार साहू सचिव अनिल कुमार साहू दीपक ध्रुव मुन्ना लाल साहू कुलेश्वर साहू पुजारी गोवर्धन यादव जीवन राम साहू ओमप्रकाश साहू किशन राम साहू खेलावन साहू जगदीश राम साहू उगेश कुमार साहू गोपाल साहु पूनू रामसाहू मोहन साहू आदि तन मन और धन से जुटे हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button