
ऑनलाइन ऑर्डर कर कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा।ऑर्डर करने का नंबर 6361074610
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बी.टी.आई. ग्राउंड में “गोंडवाना महोत्सव 2023” का आयोजन किया जा रहा है। जहां इस मेले में कई तरह के स्टॉल लगाए गए हैं,जिसमे कर्नाटक से आए हुए आदिवासी कृपा हर्बल प्रोडक्ट का स्टॉल शहरवासियों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस स्टॉल में लगी हुई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी हेयर ऑयल की चर्चा जोरों पर चल रही है। स्टॉल में आदिवासी भृंगमालिका तेल जो बालों को लंबा, घना, बालों का झड़ना, बालों की मजबूती, सफेद बाल,और कुदरती तौर पर काले बाल के लिए बहुत उपयोगी है और अद्भुत जड़ी बूटियों से बनाई गई है।
जंगल से जड़ी बूटी ढूंढकर खुद अपने ही हाथों से बनाते हैं:
स्टॉल के संचालक राजू से जब हमने पूछा कि यह आयुर्वेदिक तेल किस तरह बनाते है और जड़ी बूटियों की खोज किस प्रकार करते और कहां से लाते है।इस पर स्टॉल के संचालक राजू ने बताया कि हम कर्नाटक के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के रहने वाले हैं जो मैसूर के दक्षिण भारतीय निवासी हैं नागरहोल जंगल के रहने वाले है और जब बारिश का मौसम होता है तब 3 महीने हम जंगल में यह जड़ी बूटियां ढूंढते हैं।सालों साल तक हम तेल बनाने का काम करते रहते हैं।
राजू ने दावा किया और यह भी बताया कि किस तरह उनके घर के लोग भी इसी तेल का इस्तमाल करते आ हैं और कितने लंबे,घने और काले बाल आज भी कायम है।
राजू का कहना है कि यह तेल एक कोर्स की तरह है जो बहुत जल्द ही असर दिखाता है। सिर्फ 6 महीने में ही बाल इतने लंबे,घने और काले हो जायेंगे और आपको इसे आजीवन लगाने की जरूरत भी नही पड़ेगी।यह तेल सिर्फ महिलाओं के लिए ही नही बल्कि पुरुषों के लिए भी उपयोगी है और पुरुषों को भी 3 महीने इस तेल को लगा लें तो इसका असर साफ साफ दिख जाता है।राजू ने बताया की इस तेल को बनाने में किसी भी प्रकार का कोई केमिकल इस्तमाल नही किया जाता है ये पूर्ण रूप से जड़ी बूटियों से ही बनाया जाता है।
स्टॉल की ही महिला संचालक ने बताया की उनका परिवार काफी सालों से दादा पर दादाओं के समय से यही तेल बनाने का काम करते हैं और महिला ने यह भी बताया कि इस तेल को बनाने में 108 प्रकार की जड़ी बूटियों का इस्तमाल किया जाता है।खास बात ये है कि यह तेल सिर्फ किसी विशेष वर्ग के लिए नही है बल्कि बच्चे, बूढ़े, नवजवान, पुरुष, महिलाएं सभी वर्ग के लोग इसे लगा सकते है।
स्टॉल संचालक राजू ने यह भी कहा कि हमारे द्वारा बनाई जड़ी बूटी से निर्मित तेल हमसे ग्राहक सीधे फोन कर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है,जिसका भुगतान कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर से किया जा सकता है तथा मार्केट में नकली तेल बेचने वालों से सावधान रहे और सीधे हमसे फोन कर ऑनलाइड ऑर्डर करें।
ऑर्डर करने का नंबर 6361074610






