एनटीपीसी तलईपल्ली में हुआ बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्घाटन; 40 से अधिक बालिकाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

घरघोड़ा : एनटीपीसी तलईपल्ली ने बुधवार, 10 मई को, बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM – Girl Empowerment Mission) का उद्घाटन किया। परियोजना के कोसल विहार आवासीय परिसर में स्थित, बल भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ, घरघोड़ा की अनुविभागीय अधिकारी, श्रीमती रिषा ठाकुर द्वारा हुआ। दीप प्रज्वलन कर, श्रीमती ठाकुर ने, इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और अभियान में भाग ले रही सभी बालिकाओं को अपनी शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में श्रीमती ठाकुर के साथ साथ, एनटीपीसी तलईपल्ली के प्रमुख श्री सोमेस बंद्योपाद्यय और तिलोत्तमा महिला समिति की अध्यक्षा, श्रीमती दोलन चांपा बंद्योपाध्याय भी, मुख्य अतिथि के रूप में जुड़े।

बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत, एनटीपीसी तलईपल्ली 40 से अधिक बालिकाओं को, विभिन्न विषयों पर प्रक्षिशण देगा। हिंदी, गणित, विज्ञान जैसे विषयों के साथ-साथ, योग, सेल्फ-डिफेन्स, संगीत, और नृत्य जैसी चीज़ें भी सिखाई जाएंगी। उद्घाटन समारोह के दौरान, GEM में भाग ले रही बालिकाओं को एक GEM किट प्रदान की गयी जिसमें अभियान से जुड़े ज़रूरी सामान थे। साथ ही, बालिकाओं को GEM की यूनिफार्म एवं ट्रैक सूट भी दिया गया। सभी भाग ले रही बालिकाओं के साथ उनके माता-पिता भी एनटीपीसी द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम में बालिकाओं के साथ आये उनके माता-पिता को GEM के बारे में जानकारी दी गयी और साथ ही, आने वाले चार हफ़्तों में होने वाली एक्टिविटीज के बारे में अवगत कराया गया। इसके तुरंत बाद, तिलोत्तमा महिला समिति की अध्यक्षा, श्रीमती दोलन बंद्योपाध्याय जी ने, मंच पर आकर सभी प्रतिभागियों को GEM में भाग लेने की शुभकामनायें दी और सभी माता-पिता को अपने बच्चों को इस अभियान में भाग लेने के लिए सहयोग देने के लिए अपना आभार प्रकट किया। परियोजना प्रमुख, सोमेस बंद्योपाध्याय ने भी सभी बालिकाओं को सम्बोधित कर उनको इस अभियान का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया ।

कार्यक्रम की समाप्ति एक केक काट कर की गयी। उद्घाटन समारोह की समाप्ति के बाद सभी बालिकाओं को अपनी कक्षा ले जाया गया जहाँ उन्हें अभियान के अंतर्गत सभी ज़रूरी जानकारियां दी गयी। उनके माता-पिता को भी बालिका सशक्तिकरण अभियान की अनुसूची से अवगत कराया गया।

एक महीने लम्बे इस अभियान में बालिकाओं के आवास, भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें बेसिक शिक्षा के अतिरिक्त योग, क्राफ्ट और अन्य गतिविधियों, जैसे नृत्य, संगीत व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. बालिका सशक्तिकरण मिशन की ग्रामीण बालिकाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, उनके सपनों को एक नया आयाम देने, उनके अंतर्मन में आशा, आत्मविश्वास, कुछ कर गुजरने की ललक जगाने का एक सुखद प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button