
बरमकेला पुलिस के नाक के नीचे चल रहे महुआ शराब के अवैध कारोबार , स्थानीय पुलिस अनजान कैसे??
बरमकेला:- बरमकेला थाने के महज 100 मीटर की दूरी पर या यूं कहें कि बरमकेला पुलिस के नाक के नीचे चल रहे महुआ शराब के अवैध कारोबार किया जा रहा मगर इस बात से स्थानीय पुलिस अनजान कैसे है। बरमकेला विकासखंड के जनपद पंचायत के बाजू में स्थित गली जो सारथी मोहल्ला के नाम से जाना जाता है इस मोहल्ले का एक कुख्यात दबंग व्यक्ति के द्वारा लंबे समय से महुआ शराब का अवैध कारोबार किया जाना बताया जा रहा है। इतना ही नहीं बकायदा खुलेआम कैरेट में रखकर इस दबंग के गुर्गे मोहल्ले में खुलेआम महुआ शराब परोसा जा रहा है।

हमारे संवाददाता ने जब आज सारथी मोहल्ले का अवलोकन किया तो पाया कि वहां आसपास महुआ शराब की पॉलिथीन भारी तादाद में बिखरी पड़ी है तथा चखना के रेपर भी बिखरे पड़े हैं। खास बात यह है कि यहां डिस्पोजल नहीं के बराबर दिख रही है क्योंकि पॉलिथीन मैं भरा महुआ शराब लो सीधे गटक रहे हैं। हमारे संवाददाता को सूत्रों ने बताया है कि प्रतिदिन यहां सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब खापाया जा रहा है। ऐसा कैसे हो सकता है कि खुलेआम महुआ शराब के अवैध कारोबार की जानकारी स्थानीय पुलिस और जनप्रतिनिधियों को ना हो?? सूत्रों की माने तो पुलिस के नाक के नीचे चल रहे इस अवैध कारोबार की जानकारी थाने में बैठे प्रभारी तक को है। सोमवार बाजार के दिन शराब भट्टी से ज्यादा लोग यहां पर भटकते नजर आते हैं। और यहां सारथी मोहल्ले में दबंगों के गुर्गों के द्वारा खुलेआम महुआ शराब की पॉलिथीन और उसी जा रही है। वैसे महुआ शराब पर अंकुश लगाने का कार्य आबकारी विभाग की मुख्य जिम्मेदारी है किंतु आबकारी विभाग भी या तो कंबल ओढ़ कर घी पी रहे हैं या फिर विभागीय कार्य शैली ही निरंकुश है।। मोहल्ले वासियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि शराबियों की वजह से अक्सर गाली गलौज और लड़ाई झगड़े वाद विवाद गली में होते रहते हैं। महिलाओं को आने जाने में और ऐसी स्थिति में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। तथा मोहल्ले वासी अवैध शराब बिक्री को लेकर स्थानीय पुलिस को जानकारी देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
सामाजिक बुराई को लेकर जनप्रतिनिधियो की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है आखिर ऐसी कौन सी वजह है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि इस अवैध महुआ शराब की बिक्री पर अपने मुंह बंद करके रखे हैं।। अखिल जनप्रतिनिधियों की चुप्पी उनका निजी स्वार्थ है या दबंगों के आगे नतमस्तक हो चुके हैं।। बहरहाल खबर प्रकाशन के बाद अब यह देखना लाजमी होगा कि जिम्मेदार पुलिस विभाग के उच्चअधिकारी इस अवैध महुआ शराब पर अंकुश लगाने में किस प्रकार की कार्यवाही करेंगे।।
महुआ शराब पर कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा लगातार छापेमारी कार्यवाही चल रही है, इस मामले पर भी कार्यवाही की जाएगी।।