
बगीचा एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण….. केंद्र में अनुपस्थित पाए जाने के कारण नोटिस जारी
जशपुरनगर 19 मई 2023/बगीचा एसडीएम श्री आर. पी. चौहान ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया और प्रसव कक्ष, दवाई कक्ष, सक्शन मशीन, बेबी वार्मर, रूम थर्मामीटर, शौचालय सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के द्वारा केन्द्र में अनुपस्थित होने पर सुपरवाइजर कृपा किस्पोट्टा एवं भृत्य अनूप पिलाई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
एसडीएम श्री चौहान ने वर्तमान माह की ईडीडी की जानकारी ली। ईडीडी की जानकारी नहीं होने पर केन्द्र प्रभारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करने की बात कही और सूची संधारित करने एवं फॉलोअप करने के निर्देश दिए गए हैं।