छत्तीसगढ़ निजी कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) तमनार के टपरंगा ने माननीय श्री चक्रधर सिंह सिदार विधायक महोदय लैलूंगा विधानसभा से मुलाक़ात

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले तमनार ब्लॉक अंतर्गत टपरंगा से दिनांक 27/05/2023 दिन शनिवार को समय सुबह 9 बजे माननीय श्री चक्रधर सिंह सिदार विधायक महोदय जी से मिलने हेतु हमारे निजी कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) के पदाधिकारी गण विधायक निवास ग्राम कटकलिया पहुंचे।

विधायक महोदय जी से रोजगार संबंधी वेतनमान संबंधी आदि विषयों पर चर्चा एवं सहयोग हेतु चर्चा किया गया।
छत्तीसगढ़ निजी कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) संगठन के सभी अधिकारी एवं सदस्यगण मिलने के लिए पहुंचे. शाखा सचिव जोगेश्वर चौधरी, उपाध्यक्ष कृष्णा किसान, उपसचिव मुरलीधर साहु, कोषाध्यक्ष उमाशंकर बेहरा, – संगठन सचिव टिकेश्वर भाठ, राकेश चन्द्र गुप्ता, निलेश सिदार, कार्यकारणी सदस्य- – बसंत गुप्ता, परमानन्द चौहान, दिलीप सिदार, रघुनाथ सिदार गुलाब सिदार, नितेश महापात्रे ने टिम गठित कर क्षेत्र समस्याओं को विधायक लैलूंगा को अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button