
CG Crime : वनोपज व्यापारी के सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ, नकदी सहित 20 के जेवर पार…
धमतरी। CG Crime जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव चौक स्थित वनोपज व्यापारी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। आरोपियों ने 5 लाख नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर पार कर दिया। बताया जाता है कि पूरा परिवार हज में जाने वालों को छोड़ने के लिए नागपुर गया हुआ था। सूचना पर डीएसपी, टीआई, साइबर की टीम मौकेपर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बता दें कि शिव चौक निवासी मोहम्मद शफी मेमन का परिवार बेटा शब्बीर मेमन को हज के लिए छोड़ने रविवार को नागपुर के लिए निकला था। सोमवार रात लगभग 12 बजे छोड़ कर जब घर वापस लौटे तो देखा अंदर कमरों का ताला टूटा हुआ था और कुछ-कुछ सामान बिखरा हुआ था। जब गहने जेवर और रुपए को देखे तो होश उड़ गए। चोरी की आशंका जाहिर करते हुए रात में ही कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई। इनका एक बेटा सुल्तान जगदलपुर में रहता था वह भी आया। मंगलवार सुबह थाना जाकर इसकी सूचना दी गई। सूचना पर डीएसपी केके बाजपेई, टीआई प्रणाली वैद्य, साइबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे अपनी टीम के साथ पहुंचे।
बाजू में मकान का निर्माण कार्य हो रहा है जहां से घर के अंदर आसानी से पहुंचा जा सकता है। सुल्तान मेमन ने बताया कि उनके मम्मी-पापा, भाई को हज यात्रा के लिए छोड़ने नागपुर गए थे।घर वापस लौटे तो देखा तीन कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरों में रखे लगभग 5 लाख नगद, 30 तोला सोना और वैसे ही लगभग 30 तोला चांदी जुमला लगभग 20 लाख की चोरी हुई है। कपड़े जैसे के तैसे रखे हुए थे। जिस जगह सोना चांदी और पैसे था उन्हीं जगह को चोर ने हाथ लगाया है। इससे स्पष्ट है कि चोर बहुत शातिर था। घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। सामान भी ज्यादा बिखरा नहीं दिख रहा है। स्थानीय है कि बाहरी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।