
ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ भीषण अग्निकांड : व्यवसायिक परिसर में में लगी भीषण आग में 3 की मौत, 25 ने कूदकर बचाई जान, दो और दफ्तर आग चपेट में…
दिलीप कुमार वैष्णव
कोरबा: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नगर निगम के व्यवसायिक परिसर में लगी आग जानलेवा साबित हुई। बताया जा रहा हैं कि इस आगजनी के बाद भीतर फंसे तीन लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रथम दृष्टया सभी कि मौत दम घुटने से हुई बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय 50 लोग बिल्डिंग के भीतर फंसे थे, वही 25 लोगों ने ऊंचाई से कूदकर अपनी जान बचाई।
इस पूरे अग्निकाण्ड में 14 दुकान समेत 2 बड़े हॉल जलकर ख़ाक हो चुके है। साहेब कलेक्शन नाम के दुकान में सबसे पहले आग लगी जिसने बगल की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।