
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभाठा:- जिले के तराईमाल में स्थित
विख्यात मां बंजारी मंदिर,मिटिंग हाल में पत्रकार महासंग छत्तीसगढ़ का जिला ईकाई रायगढ़ में विस्तार करने के लिए जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों का चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से किया गया। जिसमें रायगढ़ जिले का अध्यक्ष- पंचम सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष- सुनील बेहरा व बिरेंद्र साहू, महासचिव-राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष-दीपक मालाकार एवं अमरदीप चौहान को मिडिया प्रभारी चुना गया।
ब्लॉक में पदाधिकारी अध्यक्ष- योगेश मालाकार, उपाध्यक्ष-अशोक सारथी, कोषाध्यक्ष- ओंकारेश्वर दास, सचिव-हरिराम गुप्ता को सर्वसम्मति से नियुक्ति किया गया।
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रताप नारायण बेहरा प्रदेशसचिव पत्रकार महासंग छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला एवं ब्लॉक दोनों की संगठन को मजबूत बनाने व संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऊर्जावान युवा पत्रकारों का कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है।

