
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स रेल्वे के कार्यों से नाखुश
रायगढ़ – रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है कि रायगढ़ रेल्वे स्टेशन को तीन ट्रेनों के ठहराव की सहमति मिली है। इसके लिए रायगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ के द्वारा कई ट्रेनों के ठहराव के लिए मांग की जा रही थी। जिसमें रेल्वे द्वारा तीन ट्रेनों का ठहराव किया गया है जिसपर रायगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रायगढ़ के व्यापारियों और यात्रियों की मांगों को परे करते हुए केवल तीन ट्रेनों का ठहराव किया है। जिससे रायगढ़ से यात्रा करने वालों को ठगा गया है चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ इकाई अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने कहा कि चेंबर ऑफ कामर्स ने रेल्वे से रायगढ़ स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। जिसमें रेल्वे ने मात्र तीन ट्रेनों का ठहराव को हरी झंडी दिखाई है रेल्वे के इस कृत्य से चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ के व्यापारी नाखुश हैं वहीं चेंबर ऑफ कामर्स महामंत्री मनीष उदासी ने बताया कि चेंबर ऑफ कामर्स ने लगभग 6 ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी जिसमें वाक्सो डिगामा, संतरा गाछी नांदेड़, जैसी ट्रेन है को प्रमुखता से रखा था, जिसे रेल्वे ने पूरा नहीं किया है, उन्होंने बताया कि रायगढ़ में सिख समाज के हजारों लोग यहां निवास करते हैं हुजूर साहेब नांदेड सिक्खों के पांच धार्मिक स्थलों में से एक हैं ऐसे
में संतरा गाछी नांदेड़ जैसी ट्रेन का रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर ठहराव नही किया जाना विचार का विषय है। इसके अलावा रेल्वे से जुड़ी कई मांगों को रखा गया था, जिसमें मुख्य रूप से रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म न.1 और 2 में स्वचलित सीढ़ियों का निर्माण, स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1और 2 में लिफ्ट की मांग की थी तो वहीं प्लेट फार्म 2और तीन में सुलभ शौचालय की व्यवस्था करने की मांग को रखा गया था। जिसे रेल्वे ने पूरा नहीं किया है चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियो ने कहा इसपर रेल्वे को विचार किया जाना चाहिए।