धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम रैरूमा खुर्द से, महेश का 9 माह बाद भी कोई पता नही पुलिस पर उठे सवाल

महावीर अग्रवाल की रिपोर्ट

रायगढ़ /पत्थलगांव) -पथलगांव नगर की सीमा से लगे रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रैरूमा खुर्द के सुकबासुपारा के
महेश चक्रधारी पिता स्व. लोखी राम को क्षेत्र के मजदूर दलाल ग्राम सिसरिंगा निवासी भवानी सोनी एवं ग्राम रैरूमा खुर्द निवासी चेतन सोनी द्वारा अन्य 6-7 मजदूरों के साथ कम काम में ज्यादा पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर लगभग 7-8 माह पूर्व दिनांक 03.11.2022 को तामिलनाडु काम दिलाने के लिए लेकर गये थे उक्त मजदूर दलालों द्वारा आस पास क्षेत्र के भोले भाले मजदूरों को ज्यादा मजदुरी का प्रलोभन देकर बाहर अन्य प्रान्तों को ले जा कर मोटे कमीशन पर छोड़ आने का ही कार्य कई वर्षो से किया जा रहा है।

जो पुलिस प्रशासन के आलावा स्थानीय प्रशासन तक अपनी पहुँच का दावा भी करते है यही कारण है कि क्षेत्र की पुलिस चौकी रैरूमा खुर्द में घटना की जानकारी दिये जाने के बाद भी उन्हे उनकी शिकायत की पावती न देकर झुठे आश्वासन दे कर उन्हे चलता कर दिया गया

उक्त पिड़ित परिवार पुलिस चौकी के चक्कर लगाते रहे, पुलिस चौकी में उपस्थित प्रधान आरक्षक संजय यादव द्वारा महेश की खोजबीन करने हेतु सभी मजदुरों एवं पीड़ित परिवार जनों से 25 हजार रूपये नगद जमा कराया गया, उसके बाद भी गुम महेश का कोई पता नहीं लग पाया, महेश के परिजनों द्वारा दिनांक 28.02.2023 को पुलिस अधिक्षक रायगढ़ को शिकायत पत्र पेषित कर लापता महेश की खोजबीन करने का निवेदन किया गया।
बावजुद इसके कोई जानकारी न मिलने से कोई अनहोनी से चितिंत पिड़ीत परिवार के महेश के पुत्र रोहित कुमार चक्रधारी द्वारा राज्य शासन के पुलिस महानिदेशक महा निर्देशक श्री अशोक जुनेजा को पत्र प्रेषित कर पूरी घटना से अवगत कराते हुए मजदुर दलाल भवानी सोनी व चेतन सोनी कड़ाई से पुछताछ कर गुम महेश की पतासाजी कर पिडित परिवार जनों से मिलवाने की मार्मिक गुहार लगाई गई है, गुम महेश के साथ गये अन्य सभी मजदुर अपने क्षेत्र को वापस लौट आये है पुलिस द्वारा उनसे भी पुछताछ कर महेश की जानकारी ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button