राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नोटों की गड्डी पकड़ाई हैं. पुलिस ने संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 14,80,000 रुपये बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव पुलिस ने 14 लाख 80 हजार रूपये जब्त किया है. कोतवाली थाना क्षेत्र बस स्टैण्ड चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से नगदी रकम 8.50.000 रूपये जब्त और सोमनी थाना क्षेत्र वाहन चेकिंग के दौरान 6 लाख 30 हजार रूपये जब्त किया गया है. पुलिस नगद जब्ती कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आगामी चुनाव को देखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच कार्रवाई जारी रहेगी.
बता दें कि चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में पुलिस एक्टिव मोड़ पर है और लगातार संदिग्धों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी रायपुर में 80 लाख रुपये कैश बरामद किया गया और कुछ दिन पहले कवर्धा के चिल्फी थाना चेक पोस्ट पर एक करोड़ कैश के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया था.