छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र= 8815207296
छुरा। वरिष्ठ पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पटेल के दिशा निर्देश पर ईद मिलादुनबी पर्व एवं गणेश विसर्जन को लेकर छुरा थाने में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें शांतिपुर्ण माहौल और सौहार्द्र पुर्ण ढंग से मनाए जानें के संबध में छुरा थाना प्रांगण में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक एवं तहसीलदार सतरूपा साहू की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न धर्म के प्रतिनिधियों और संगठनों एवं पत्रकार व अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहे। जहां सभी ने ईद ए मिलाद पर्व व गणेश विसर्जन शांति पुर्ण तरीके से मनाने हेतु आश्वासन दिये। एसडीओपी और तहसीलदार छुरा ने सभी से अपील की है कि हमेशा की तरह इस वर्ष भी यह त्यौहार भाई चारे के साथ मनायें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह मिशाल पेश हो, इस तहजीब और परंपरा को बनाएं रखें। उन्होने समिति के सदस्यों और युवाओं को शांति और कानून व्यवस्था बनाएं रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने अपील की है। त्योहारों के समय सीमा एवं अन्य कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई