
आप की आवाज
*विधायक चक्रधर सिंह की लोकप्रियता के आगे भाजपा की रणनीति धवस्त होगी – कुबेर डनसेना
रायगढ़ – प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी चहल पहल के साथ सरगर्मी भी तेज हो गई,
चुनाव की तारीख अभी फिलहाल घोषित नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर खूब उठा पटक चल रहा है, विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने पहले ही एक सूची जारी कर दी है जिसमें 21 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्यासी घोषित किए गए हैं,
कांग्रेस यहां सत्ता में है ऐसे में कांग्रेस की ओर से अभी तक एक भी लिस्ट की घोषणा न करना कांग्रेस की नई रणनीति भी हो सकती है, कहा जा रहा है कांग्रेस से टिकट के दावेदारों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है जिसमें एक – एक विधानसभा क्षेत्र से कई दावेदारों ने दावेदारी पेश की है जिसे जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा चयन कर एक विधानसभा से पांच प्रबल दावेदारो की सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस को भेज दिया गया है, सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि अब कांग्रेस हाई कमान केवल एक नाम को ही तय कर भेजने को कह रही है, रायगढ़ जिले की चार विधानसभा सीटों में से खरसिया और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र है जहां दावेदार केवल एक ही है खरसिया और धरमजयगढ़ विधानसभा को छोड़कर जिले की अन्य सीटों पर दो तीन दावेदारों की पैनल लिस्ट बनाकर भेजी दी गई, लेकिन पार्टी को किसी एक नाम को तय करना है ऐसे में अब पार्टी ने एक विधानसभा से एक नाम तय कर भेजने को कहा है, इस स्थिति में मजबूत दावेदार के रूप में क्षेत्र के विधायक के प्रति ही कार्यकर्ताओ का लगाव देखने को मिल रहा है, जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह बेहद मिलनसार और साफ छबि के नेता माने जाते हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पाकर लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया को बड़े अंतर से चुनाव हराया था, ऐसे कार्यकर्ता का दिल जीतने वाले नेताओं में विधायक चक्रधर सिंह प्रथम श्रेणी में आते हैं, इसलिए क्षेत्र के नेता चक्रधर सिंह के पक्ष में कार्यकर्ता खड़े दिख रहे हैं, मजे वाली बात यह है कि चक्रधर सिंह एक सरल सहज व्यवहार कुशल व्यक्तित्व है इस कारण भाजपा में भी इस नाम को लेकर बौखलाहट देखी जा रही है, वहीं कांग्रेस के जमीनी कार्यकता चक्रधर सिंह सिदार के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं, विधायक चक्रधर सिंह सिदार की लोकप्रियता का असर पूरे जिले में देखने को मिलता है लैलूंगा विधानसभा के साथ जिले के अन्य विधानसभा में गोंड समाज में इनकी खासी पकड़ मानी जाती है जिसका फायदा पिछले विधानसभा चुनाव में देखने को भी मिला था। रायगढ़ ,धरमजयगढ़, खरसिया , से लेकर जशपुर तक गोंड समाज के पदाधिकारियो के साथ विधायक चक्रधर सिंह का उठना बैठना रहता है, लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता का यह मानना है कि एक बार चक्रधर सिंह पर पुनः भरोसा कर रहे हैं , लोगो मानना है कि क्षेत्र में विधायक चक्रधर सिंह के चुनाव जीतने के बाद बिजली पानी सड़क जैसे कार्यों के लिए आम जन को कभी कोई दिक्कत नही हुई है क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता कुबेर डनसेना ने कहा कि आज प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार है, भूपेश बघेल सरकार जन- जन के हित में काम कर रहे हैं, चुनाव आने वाला है ऐसे में यहां दावेदारी का अधिकार तो सभी को है।
चुनाव नजदीक आते ही कुछ लोग विधायक की लोकप्रियता को देखकर भ्रामक प्रचार-प्रसार कर रहे है लेकिन लैलूंगा विधानसभा की जनता जागरूक और समझदार है उन्हे मालूम है कि उनका हितैषी कौन है।
वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सक्रिय होकर अचानक टिकट मांगने वाले नेताओं का पिछले विधानसभा में कांग्रेस के प्रति क्या भूमिका रही है इसपर भी ध्यान देना आवश्यक है।














