
आप की आवाज
*इतिहास रचने जा रही देवकी रामधारी फाउंडेशन*
*नेत्रदान देहदान संकल्प एवं सम्मान समारोह में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के हेड डॉ विश्नोई और उनके टीम होंगे शामिल*
*नेत्रहीन कवि – नेत्रहीन म्यूजिकल ग्रुप – नेत्रहीन देशभक्ति गायक की होगी प्रस्तुति*
*चित्रकला (पोस्टर) प्रतियोगिता में शामिल होंगे स्कूल कालेज के छात्र एवं नागरिक गण*
रायगढ़ 8 अक्टूबर रविवार को नगर निगम ऑडिटोरियम पंजीरी प्लांट के सभागृह में देवकी रामधारी फाउंडेशन जिला प्रशासन एवं समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से मरणोंप्रांत देवदान व नेत्रदान करने वाले परिवार जनों का सम्मान समारोह दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ रेंज के डीआईजी श्री रामगोपाल गर्ग जी उप महानिदेशक पुलिस कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर रायगढ़ तारन प्रकाश सिंह अति विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद जी जेएसपीएल एगजूकेटिव डायरेक्टर बंदोपाध्याय जी ओपी जिंदल स्कूल प्रचार श्री द्विवेदी जी अंचल के सुप्रसिद्ध पंडित रवि भूषण शास्त्री जी, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डीन लुका जी एनाटॉमी के प्रोफेसर श्री कुंडू मेडिकल कॉलेज लायंस क्लब के पूर्व जिला गवर्नर श्री बालाजी बिलासपुर एवं सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेत्रदान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता 2:10 बजे से उड़ीसा से नेत्रहीन कलाकारों की संगीत प्रस्तुति ,2:50 बजे से सीरियल के अकबर ताज द्वारा कविता पाठ, स्कूली बच्चों द्वारा नेत्रहीन की जिंदगी का वर्णन पर अभिनय ,3:10 से प्रोफेसर राजेंद्र बेहरा नेत्रहीन कलाकार द्वारा देशभक्ति के गीत की प्रस्तुति 3::30 बजे से मरणोपरांत देहदान व नेत्रदान करने वाले परिवार जनों का सम्मान समारोह नेत्रदान के जागरूकता अभियान का सभी नागरिकों के संस्थाओं के माध्यम से नया विश्व कीर्तिमान बनाने जा रही है जिसमें संस्था ने 2016 से अब तक 5210 नेत्रदान का संकल्प पत्र भरवा कर नए चिकित्सा जगत का आयाम स्थापित किया है जिसके लिए एशिया हेड गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डॉक्टर मनीष बिश्नोई जी द्वारा संस्था को गरिमामयी मंच में सर्टिफिकेट प्रदान कर करेंगे देवकी रामधारी फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक डोरा ने अंचलवासियो नगर की सभी संस्थाओं को कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया किया है संस्था के डायरेक्टर लायन लता अग्रवाल वाशी अग्रवाल ने कहा की यह विश्व कीर्तिमान देवकी रामधारी फाउंडेशन का नहीं अपितु रायगढ़ के प्रत्येक आम जनों का है जिन्होंने और प्रयास करके नेत्रदान जागरुकता के इस महा अभियान को विश्व कीर्तिमान में स्थान दिलाया है आज के इस कार्यक्रम में संस्था के सहयोगी देहदानी विजय शर्मा दीपक आचार्य अनुराग मित्तल कमलेश गोठेवाल पीयूष कुमार स्वर्णकार, राम नंदन यादव ,विनोद चौहान शिवराज साहू ,लोकेश गुप्ता,गीतिका वैष्णव ,अन्नू तिवारी नीलम थवाइत सुरेंद्र निषाद सहित रायगढ़ की संस्था लायंस क्लब रोटरी क्लब जेएसएस क्लब चैंबर ऑफ़ कॉमर्स जेएसपीएल ऑफीसर्स क्लब मॉर्निंग ऑफर समिति अग्रसेन सेवा संघ अग्रवाल महिला सम्मेलन सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं और सभी आम नागरिकों से अपील की गई है की नेत्रदान के भव्य कार्यक्रम अंतर्गत वर्ल्ड रिकॉर्ड कीर्तिमान को स्थापित करता हुआ देवकी रामधारी फाउंडेशन के इस गरिमामयी आयोजन के स्वयं एवं परिवारजन सहित साक्षी बने और कार्यक्रम को सफल बनाएं