न्यूज़रायगढ़

कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े और कविता लहरे ने भरा नामांकन, 15 हजार कार्यकर्ता बने गवाह

कांग्रेस ने सारंगढ़ को जिला बनाया पंजा छाप में मतदान करे अब आपकी बारी – उमेश पटेल

15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन आम सभा और नगर भ्रमण कर कांग्रेस ने दिखाया दम

अरुण मालाकार पद्मा मनहर सूरज तिवारी शरद यादव गोल्डी नायक प्रवेश दुबे नीतीश बंजारे गोपाल बाघे तिलक नायक प्रेमशिला नायक अनिका भारद्वाज विलास सारथी गणपत जांगड़े महेंद्र गुप्ता ने दिया उद्बोधन

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के अंतिम दिन सारंगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं बिलाईगढ़ विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कविता प्राण लहरे ने मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के अगुवाई में 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल कर आज अपना जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। इसके पूर्व भाजपा से शिवकुमारी सारधन चौहान और बसपा से नारायण रत्नाकर आप पार्टी आप से देव कोसले तथा अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया था।

गौरतलब हो की मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार बेसिकेशन चौहान सारंगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं श्रीमती कविता प्राण लहरे बिलाईगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन कर मंत्री उमेश पटेल एवं विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े कविता प्राण लहरे जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार सीधे खेलभाटा मैदान सभा स्थल पहुंचे। मंत्री जी का वरिष्ठ कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया तत्पश्चात सभा स्थल में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि प्रखर वक्ता सूरज तिवारी, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज, श्रीमती विलास सारथी, प्रेमलता नायक, डॉ गोपाल प्रसाद बाघ, तिलक नायक, शरद यादव, महेंद्र गुप्ता, प्रवेश दुबे भटगांव, हेमंत बंजारे सरसीवा नगर पंचायत अध्यक्ष ने क्रमशः अपना उद्बोधन दिया कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से वोट की अपील की। भूपेश बघेल के शासन की योजनाओं को बताया। शहिद नंद कुमार पटेल अमर रहे और कांग्रेस के नेताओं के जयकारे के साथ श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी ने कहा शहिद नंद कुमार पटेल जी ने सारंगढ़ जिले के लिए संघर्ष किया आंदोलन में बैठे। आप सब की मांग को भूपेश बघेल जी की सरकार ने पूरा किया। मैंने अपने कार्यकाल में प्रतिदिन दौरा किया क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम हो मैं उसमें शामिल हुई आपके सुख-दुख में में शामिल हुई और आप सबने मुझे जो आशीर्वाद दिया था और मैं 55000 वोट से जीती थी जिसके बदौलत आज मैं विधायक बनी और इस मंच में खड़ी हूं। आप सब मेरा परिवार है एक बार फिर ऐसा आशीर्वाद और सहयोग मुझे चाहिए। 2 साल कोरोना काल में निकल गया 3 साल में सारंगढ़ जिला निर्माण सारंगढ़ 200 बिस्तर हॉस्पिटल सारंगढ़ में कन्या महाविद्यालय आत्मानंद स्कूल ग्रामीण अंचल की सड़क नगर पालिका में करोड़ों रुपए के विकास कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य डैम पुल के करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य और खास कर कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफी कर 20 एकड़ में धान खरीदी और धान के बोनस 2800 रुपए तक देने जैसे बहुमूल्य विकास कार्य किए हैं। कॉलेज के छात्रों को निशुल्क बस सेवा निशुल्क शिक्षा गोठान के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण रोजगार और युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को ₹100000 नगद राशि कृषि भूमि हीन मजदूरों को ₹10000 राशि जैसी कई लाभान्वित योजनाएं किसान मजदूर छात्र महिला बुजुर्ग और युवाओं को प्रदान किए हैं। आप सब कांग्रेस के कार्यकर्ता मेरी ताकत हो कांग्रेस की पहचान हो हर कठिन परिस्थितियों में आपने साथ दिया है। पंजा छाप में 17 नवंबर को मतदान कर कांग्रेस की विधायक और कांग्रेस की सरकार बनानी है। यही मेरी अपील है।बिलाईगढ़ विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कविता प्राण लहरे ने कहा कि आपके बीच आज आपकी बेटी आई है यह मेरा प्रथम अवसर है भूपेश बघेल जी की विकास कार्य से जनता खुश है हर वर्ग खुश है। बिलाईगढ़ विधानसभा में नया नगर पंचायत कई तहसील आत्मानंद स्कूल करोड़ों रुपए के सड़के पुल पुलिया का विकास हुआ है। 15 साल हमने भाजपा के सरकार को देखा है भाजपा के सरकार ने सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगा है कांग्रेस की सरकार विकास रूपी सरकार है। आप सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है एक जुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें। जिसमें हर वर्ग का हित है। माननीय मंत्री उमेश नंद कुमार पटेल जी ने अपने सादगी भरे अंदाज में जनता को हाथ हिलाते हुए नमन किया और कहा की भूपेश बघेल जी की सरकार में किसानों के कर्ज माफी धान का बोनस 20 क्विंटल धान खरीदी युवा मितान क्लब गोठान का निर्माण महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा निशुल्क बस सेवा जैसी लाभान्वित योजनाएं प्रारंभ की। गरीब मजदूर किसान हर वर्ग को आर्थिक लाभ पहुंचाया, किसान पुत्र होने के नाते आज किसान भाई कितने उन्नत हो रहे हैं यह बताना नहीं पड़ेगा। 5 साल कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग को कुछ ना कुछ दिया है लाभ पहुंचाया है आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है। आप सभी से मेरी अपील है की सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे जी को और विधानसभा बिलाईगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कविता प्राण लहर जी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजई बनाएं और कांग्रेस की सरकार बनाएं। साथियों सारंगढ़ को जिला बनाना सबसे पुरानी मांग थी सारंगढ़ वासियों ने लंबे समय तक इसके लिए संघर्ष किया 15 साल भाजपा की सरकार थी, विधायक दिए सांसद दिए मगर फिर भी उन्होंने जिला नहीं बनाया बहन उत्तरी जांगड़े जी ने मीडिया में कहा कि अगर सारंगढ़ जिला नहीं बनेगा तो मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगी। सीएम साहब ने मुझे फोन किया यह कैसा स्टेटमेंट है, मैंने उत्तरी से पूछा तो उन्होंने कहा कि भैया जब जिला ही नहीं बनेगा तो मेरे विधायक रहने का क्या मतलब ? सीएम साहब की प्रबल इच्छा शक्ति के बाद उत्तरी जांगड़े के अथक प्रयासों और निरंतर मांग के बाद सारंगढ़ जिला बना हम सबको मिलकर जिले का कर्ज चुकाना है और इस बार अपना एक अमूल्य वोट बहन उत्तरी जांगड़े को दिलाना है। बिलाईगढ़ विधान सभा में भूपेश बघेल जी की योजनाओं और अथक प्रयासों से नया नगर पंचायत नया उप तहसील नया तहसील और खास कर जिले की सौगात उन्हें मिली है। बहन श्रीमती कविता प्राण लहरे को भी बिलाईगढ़ विधानसभा में अधिक से अधिक मतों में मतदान कर विजई बनाये यह विकास का हर कार्य विधानसभा में करेगी। इसकी गारंटी मैं लेता हूं आप सभी जनता का आशीर्वाद आप सभी कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मीडिया के साथियों आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकास की नई गाथा लिखेगा।
श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर पूर्व विधायक ने अंतिम उद्बोधन स्वरूप आगंतुक कांग्रेस जन प्रत्याशिगण और सैकड़ो कार्यकर्ताओं तथा मीडिया के साथियों का आभार प्रदर्शन किया। मंच का सफल संचालन गोल्डी नायक जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कांग्रेस सपोर्ट सेल के जिला अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में जिले के समस्त वरिष्ठ कांग्रेस जन सभी जनपद नगर पालिका नगर पंचायत अध्यक्ष गण, सभी ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष गण, समस्त जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षद कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सेवादल महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई एवं समस्त प्रकोष्ठ और विभाग के अध्यक्ष व कार्यकर्ता , युवा क्लब महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। कांग्रेस के प्रत्याशियों की नामांकन रैली सभा के पश्चात खेल भाटा स्टेडियम से नगर भ्रमण करते हुए प्रतापगंज भारत माता चौक नया तालाब रोड नंद चौक जय स्तंभ चौक अग्रसेन चौक मछली पसरा होते हुए रानी लक्ष्मीबाई परिसर पर समाप्त हुई। जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन किया और रैली के समापन की घोषणा की। आमसभा और नामांकन रैली की कांग्रेस के 15 000 कार्यकर्ता साक्षी बने। अंतिम दिन नामांकन के बहाने कांग्रेसियों ने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन कर कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित किया तो पूरे नगर में कई जगह उत्तरी जांगड़े को माल्यार्पण कर स्वागत अभिवादन भी किया गया। पूरे नगर में कांग्रेस के महा रैली की चर्चा आम रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button