ओ.बी. कंपनी में माइंस में हो रही घटना की जानकारी छाल एसईसीएल प्रबंधन तक को नही

*ओ.बी. कंपनी में माइंस में हो रही घटना की जानकारी छाल एसईसीएल प्रबंधन तक को नही *
**आप की आवाज **
नवापारा – छाल एसईसीएल कोयला खदान में ओ बी ( मिट्टी हटाने ) का कार्य राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) को मिला हुआ है, परंतु ठेका कंपनी द्वारा अपने फायदे के लिए सारे सुरक्षा के नियमों को दरकिनार किया जा रहा है जिसका खामियाजा ड्राइवरो और ऑपरेटरो को भुगतना पड़ता है ।
आपको बता दें 22 नवंबर दिन बुधवार को राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) की वोल्वो टिपर क्रमांक CG13AV1465 खदान अंदर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद आनन-फानन से बिना किसी को सूचना दिए वोल्वो वाहन को पोकलेन की मदद से उठाया गया एवं मामला को रफा-दफा कर दिया गया जिसके सम्बंध में राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) के इंचार्ज रवि तिवारी जी से जानकारी हेतु संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा गया ।
*आपको यह भी बतादे की अभी हाल ही में छाल माइंस के अंदर राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) की JH01 EL 3924 वोल्वो वाहन में भी शार्ट सर्किट से आगजनी की घटना हुई थी जिसकी जानकारी भी एसईसीएल से छिपाया गया था ।
मिली जानकारी अनुसार जब-जब राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) में कोई घटना घटित होता है तो ड्राईवरो को कंपनी से निकाल दिया जाता है सूत्रों की माने तो कंपनी में ड्राइवरो का कोई हिसाब नही है एक दिन में कितने ड्राइवर ऑपरेटर माइंस में जाते है कभी कोई बड़ी अनहोनी होती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ।
*लक्ष्मण डांगी (मैनेजर, छाल ओसीएम) – माइंस अंदर ऐसी कोई घटना की जानकारी मुझे नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button