सरल प्रश्न देखकर परिक्षार्थियो के खिले चेहरे

दो केन्द्रो में 94 परिक्षार्थी हुए अनुपस्थित
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शिक्षक पात्रका की परीक्षा दो पालियो में आयोजित है। लवन में शासकीय महाविद्यालय लवन एवं शासकीय हाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवन को परीक्षा सेन्टर बनाया गया था। प्रथम पाली में 9.30 बजे शासकीय हाई स्कूल लवन में कुल 300 परिक्षार्थी के लिए 27 पर्यवेक्षक जिन्हे 8 कमरो में परिक्षाथियों को बिठाए हुए थे। वही, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लवन में कुल 300 परिक्षार्थी शामिल हुए। जिनके 25 पर्यवेक्षक व 10 कमरों में परिक्षार्थी बैठकर परीक्षा दिए। शासकीय महाविद्यालय लवन में 30 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही हाई स्कूल लवन में 64 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परिक्षार्थियों का परीक्षा दूसरी पाली में भी हुआ। जिनके लिए परिक्षार्थी को अतिरिक्त तैयार व समय लगा। वही, कुछ परिक्षार्थी दुर में सेन्टर मिलने की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए उन्हे निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button