किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी के आदेश जारी
रायगढ़। रायगढ़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छग की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के कुशल नेतृत्व में छग राज्य को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे ले जाने को प्रतिबद्ध है।
जारी विज्ञप्ति में भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि हाल में ही हुए विधानसभा चुनावों में एमपी, छग और राजस्थान के परिणाम ने स्पष्ट कर दिया है कि देश की आम जनता को अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वायदे और गारंटी में पूर्ण विश्वास है तभी जनता ने अपना प्रचंड बहुमत भाजपा को देकर तीनों राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाई है।
आगे श्री केडिया ने कहा कि शपथ ग्रहण करते ही छग के माननीय मुख्यमंत्री श्री साय जी ने 18 लाख लोगों को आवास योजना के तहत उनके सपनों का घर देने औपचारिक घोषणा बता दिया था कि यह सरकार मोदी जी की हर गारंटी और घोषणापत्र में किए गए अपने हर वायदे को पूरा करने को संकल्पित है, इसी कड़ी में कल विधानसभा सत्र के प्रथम दिवस में ही इसी खरीफ जीवी विपणन वर्ष 2023-24 के लिए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी के आदेश जारी कर राज्य के लाखों किसानों की झोली को खुशियों से भर दिया है जिसके लिए बकायदा अनुपूरक बजट में 3800 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी भाजपा सरकार द्वारा दी गई है। श्री केडिया ने आगे यह भी कहा कि आने वाले समय में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हरेक वायदों को पूरा कर सुग्घर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करेगी।