अंतर्राज्य सिरिन कप सेसन – 2 के उद्घाटन मैच में डाढ़गांव xl वारियस ने मारी बाजी….
निरज साहू…सूरजपुर…
सूरजपुर। शिवप्रसादनगर के बरकेला मैदान में आज से शुरू हुआ अंतर्राज्य सिरीन कप सेसन 2 का उद्घाटन मैच में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी में के मुख्यअतिथि क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में जिले सजीत अन्य जिलों की 16 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में महालक्ष्मी 11सूरजपुर vs डाढ़गांव xl वारियस के बीच खेला गया जिसमें महालक्ष्मी 11 सूरजपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवरो में 99 रन का लक्ष्य डाढ़गांव xl को दिया जिसमे डाढ़गांव xl वारियस ने रोमांचक मैच में लास्ट के ओवरों में लास्ट 2 गेंदों में लगातार 2 छक्के लगा जीत दर्ज करते हुए
महालक्ष्मी 11सूरजपुर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
शनिवार को मुख्यअतिथि प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आयोजकों की सराहना की। उद्घाटन मुकाबला महालक्ष्मी 11 सूरजपुर vs डाढ़गांव xl टीम के बीच खेला गया। शानदार प्रदर्शन करने वाले डाढ़गांव xl टीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सत्यनारायण सिंह- भाजपा आ.जा. क.मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि – महबूल्ला रजा – अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष,सुनील साहू – जनपद सदस्य एवम भाजपा मंडल महामंत्री,राजेश्वर तिवारी,इरफान अंसारी -प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,आयोजक समिति के अध्यक्ष असफाक उल्ला,हदीस अंसारी नगर सेट ,मैच के अंपायर उमेश्वर साहू,रहमत उल्ला,सरपंच सोनपुर,भवराही,शिवप्रसादनगर,नवापारा,।सहित आस -पास के क्रिकेट प्रेमी ग्रामवासियों ने मैच का आनंद लिया।