CG News : कोचिंग जा रही मासूम को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत..

CG News: दुर्ग। दुर्ग जिले में शनिवार शाम रेत से भरे हाइवा ने साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को कुचल दिया। ट्रक का पहिया सिर में चढ़ने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ड्राइवर को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। हाइवा में भी तोड़फोड़ की। घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है। वहीं, हादसे के वक्त पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का काफिला भी वहां से गुजरा, लेकिन भीड़ देखने के बावजूद वो नहीं रुके। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। काफी देर बाद पुलिस ने माहौल को शांत कराया। सड़क पर बहे खून को पानी से धुलवा दिया गया।

 

जानकारी के मुताबिक, बोरसी चौक में शाम 4 रेत से भरा हाइवा CG 07 CA 8604 धनोरा से हनौदा की तरफ जा रहा था। तभी मुक्तिधाम रोड के पास श्याम नगर बोरसी निवासी हिमांशी साहू पिता लीलाधर साहू अपनी पिंक कलर की साइकिल से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान हाइवा ने साइकिल सवार छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। चालक डर के कारण हाइवा छोड़कर भागने लगा। जिसे पकड़कर जमकर पीटा गया। करीब आधे घंटे बाद डायल-112 की टीम पहुंची, तब उसे बचाया गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कंट्रोल में ले लिया। घटना स्थल पर किसी प्रकार का लॉ एंड आर्डर की स्थिति निर्मित ना हो।

Also Read: Today Horoscope : इन 5 राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए मेष से लेकर मीन तक का दैनिक राशिफल

 

CG News : इसे देखते हुए एएसपी सिटी अभिषेक झा ने दुर्ग कोतवाली, पुलगांव, मोहन नगर और पद्मनाभपुर सहित चार-चार थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर, सीएस हेडक्वार्टर एलेकजेंडर किरो और अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में हाइवा को थाने भिजवा दिया। ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद सड़क पर खून और मांस के टुकड़े पड़े थे, उसे पानी से धुलवाया गया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि यहां से हर दिन सैकड़ों की संख्या में रेत से भरे अवैध ट्रक आते हैं। उनकी रफ्तार काफी अधिक होती है। चौक में अवैध होर्डिंग लगी होने से कुछ दिखाई नहीं देता है। लोगों का कहना है कि महीने एक से दो बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी पुलिस की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button