Kajal Aggarwal : काजल अग्रवाल की खूबसूरती पर फिसल गया शख्स, सेल्फी लेने के चक्कर में कर दी ये गंदी हरकत
Kajal Aggarwal : हमें किसी भी बड़े स्टार को देखते ही सेल्फी लेने का मन करता है। लेकिन कई बार बड़े स्टार और फैंस के बीच धक्का- मुक्की और बदतमीजी की खबरें सुनने को मिलती है। अब इसका शिकार साउथ की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हो गई हैं। बीच इवेंट में एक फैन ने सेल्फी लेने के दौरान अभिनेत्री को गलत तरीके से हाथ लगाया, जिसके बाद वो नाराज हो गईं। यहां साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की बात हो रही है।
हाल ही में हैदराबाद में एक स्टोर के लॉन्च में गई थीं। स्टोर के लॉन्च के दौरान, उनके पास सेल्फी लेने एक आदमी आया। हालांकि, ट्विटर पर फैंस के शेयर किए गए वीडियो में, वह उन्हें छूते हुए फोटो क्लिक करने जा रहा है और उसे उनकी कमर पकड़ते हुए देखा जा सकता है। काजल काफी डरी हुई दिख रही थीं और उस आदमी को अपने से दूर जाने का इशारा कर रही थीं। घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें फैंस उस आदमी के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, काजल ने इवेंट में बाधा नहीं आने दी और उसके बाद लोगों के सवालों का जवाब दिया।
Also Read: शुरू हुई बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की शादी? बारात में जाने के लिए साध्वी ऋतंभरा ने की तैयारी!
Kajal Aggarwal : वैसे काजल वह पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है। सारा अली खान, अपर्णा बालमुरली, अहाना कुमार ऐसे कुछ कलाकार थे जिन्होंने पहले कुछ ऐसी हरकतों का सामना किया है। नोरा फतेही का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रैम्प पर एक शख्स शायद वो फैशन डिजाइनर था वह नोरा को अचानक से गाल पर किस करता है जिस पर नोरा भी हैरान रह जाती हैं।