CG News : बिलासपुर : मां के घर में महिला डॉक्टर को फांसी पर लटकाने के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि एक महिला डॉक्टर ने अपने दोस्त से दोस्ती की थी। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है|
11 मार्च को सरकंडा अशोक नगर निवासी डाॅ. पूजा कौशिक ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में स्थित अपनी मां के घर पर फांसी पर लटकी हुई मौत मिल गई थी। 12 मार्च को प्रिंसेस की मां रीता ओझा ने अमेरिका से वापसी के बाद हत्या के आरोप की जांच की मांग की थी।
Also Read: Big Accident : सूअर को बचाने के चक्कर में पुलिया में गिरी कार, दो की मौके पर हुई मौत, चार घायल
सिरगिट्टी पुलिस ने घटना के दिन मौके पर उपस्थित सरकंडा अशोकनगर रघु विहार कालेनी सूरज पांडे को लेकर पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया, कि उसकी दोस्ती किस तरह से थी। बाद में उसने दूरी बना ली थी|
CG News : घटना के दिन भी उसी को बात लेकर उनके बीच अपवित्रता हुई थी। इससे डॉ. पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच के बाद धारा 306 के तहत अपराधी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है। यूनिवर्सल सन जिम लीडर और रियल एस्टेट का भी काम करता है|