CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है। युवक शत्रुहन पटेल ने पहले उसको पीटा फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, बीती रात खाना निकालने को लेकर दोनों में मामूली विवाद हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगला यादव मोहल्ले में बीती रात दोनों के बीच में खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद युवक ने अपनी प्रेमिका निधि केंवट को पीटा और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद बिस्तर पर युवती निधि केंवट की खून से सनी लाश मिली थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शत्रुहन पटेल फरार हो गया।
तखतपुर से हुआ आरोपी गिरफ्तार
CG News : मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने तखतपुर से गिरफ्तार कर लिया। पिछले पांच सालो से दोनों चखना बेचकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रहें थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।