एनटीपीसी लारा में 17 मई से चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन समारोह दिनांक 13 जून 2024 को तरंग सभागार में रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) एवं श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति की मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात बालिका सशक्तिकरण अभियान के प्रतिभागियों द्वारा शिविर के दौरान सिखाये गए विषय को विभिन्न नृत्य एवं अभिनय द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा बनाया गया हस्तशिल्प को प्रदर्शन किया गया। इस अवसर बच्चियों तथा उनके माता पिताओं को सम्बोधन करते हुए, श्री अनिल कुमार (कार्यकारी निदेशक) ने कहा हमारी यही कर्तव्य है की हमारी आगामी पीढ़ी सशक्त हो सक्षम हो, एनटीपीसी की यह कार्यक्रम इसी काम को सफल बनाने के लिए प्रेरित है। हम सब ग्रामीण परिवेश में पल बढ़ कर इसी मुकाम तक पहुंचे है। मेरी यह विश्वास है अगर सही दिशा और सहयोग मिले तो यह बच्चियाँ भी अपनी सपने को साकार कर सकते है। उनके सपनों को साकार करने में एनटीपीसी उनके साथ है। इसी दौरान स्वछता पखवाड़ा के समय बालिकाओं मे किया गया प्रतियोगिता का पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक एवं श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा (प्रेरिता महिला समिति) एवं सभी महाप्रबंधकगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी बालिकाओं को सम्मानित करते हुए बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन किया गया।
ज्ञात हो एनटीपीसी लारा में बालिका सशक्तिकरण अभियान आयोजन करने का यह तृतीय संस्कारण है। इस साल यह व्यक्तित्व विकास का कार्यशाला बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 मई 17 से लेकर 13 जून तक आयोजित किया गया था। इस कार्यशाला में आस पास के साशकीय विद्यालय में पढ़ रहे, 10 से 11 वर्ष की आयु वर्ग की 40 बालिकाओं का चयन कर उनका व्यक्तित्व विकास पर आधारित यह कार्यशाला आयोजित किया गया। इसमे उनको विद्यालयीन पाठ्यक्रम के अतिरिक्त ड्राविंग, पेंटिंग, हस्त सिल्प, योगा, आत्मरक्षा, नृत्य, अभिनय आदि सिखाया गया।
समापन समारोह में श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री विजेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ), विभागाध्यक्षगण, कर्मचारीगण, बालिकाओं के माता पिता उपास्थि रहे।