छत्तीसगढ़

Raigarh news : बरभांठा पर्री तालाब में स्वच्छ्ता के साथ पौधरोपण कार्यक्रम

केलो बनांचल आदिवासी ब तमनार के बरभांठा चौक शिव मंदिर पर्री तालाब पर 25 जून को स्वच्छ्ता अभियान चलाकर पौधरोपण संरक्षण संवर्धन कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक,पत्रकार,कलाकार, जनप्रतिनिधियों युवा महिलाओं ने अपने नाम से पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण संवर्धन का संदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि धार्मिक सामाजिक,प्रकृति प्रेमी कलाकार,आपकी आवाज संवाददाता दुलेन्द्र पटेल का 25 जून को 48 वा जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छ्ता अभियान चलाकर पौधरोपण संरक्षण संवर्धन कार्यक्रम रखा गया।

अश्वनी पटनायक गौटिया तमनार ने दुलेन्द्र पटेल धार्मिक सामाजिक कार्यकर्ता प्रकृति प्रेमी पत्रकार का 48 वर्ष पूरे होने पर तालाब पचरी में पन्नि कूड़ा करकटो की साफ सफाई स्वच्छता कर मेड में पीपल,बरगद,बेल, बादाम तुलसी अन्य पौधरोपण पुनीत कार्य सराहनीय पहल है सभी लोग भी अपने यादगार दिनों पर पौधरोपण संरक्षण संवर्धन कर स्वस्थ जीवन का लाभ लें।

सरपंच गुलापी सिदार ने कहाकि सामाजिक कार्यकर्ता प्रकृति प्रेमी संवाददाता दुलेन्द्र पटेल टीम द्वारा पररी तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाकर पौधरोपण संरक्षण संवर्धन करना पुनीत कार्य है ग्राम के गौटिया अश्वनी पटनायक,मुकुन्द मुरारी पटनायक,ग्राम्य भारती संचालक चौधरीं सर,बीडीसी गायत्री बेहरा,युवा महिलाओ ने अपने अपने नाम से पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के संदेश दिया गया है सभी लोग जलस्रोत तालाब की स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान निभावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button