राजधानी रायपुर में बेखौफ अपराधी, खुले आम पिस्टल लोडकर फायर करते हुए वीडियो वायरल
रायपुर। रायपुर में असामाजिक तत्वों और अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया में पिस्टल कट्टा जैसे हथियारों के साथ वीडियो डालने का सिलसिला थम नहीं रहा है। धौंस जमाने के लिए अपराधी बेखौफ होकर हथियारों के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक में पोस्ट कर रहे हैं।
एक बार फिर रायपुर के दो युवाओं का वीडियो सामने आया है जिसमें वो कमर में पिस्टल रखे दिख रहा है। आगे वो पिस्टल को लोड करता है और फायर करते दिखता है। साथ खड़ा युवक पूरे समय सिगरेट का धुआं उड़ाते रहता है।
इस वीडियो ने फिर एक बार सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर शहर के युवाओं को इतनी आसानी से कैसे अवैध पिस्टल और कट्टा मिल रहा है। आखिर ये असलहा कहां से सप्लाई हो रहा है। बता दें की रायपुर पुलिस लगातार ऐसे वीडियो डालने वालों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन अपराधियों में कानून का खौफ नजर नहीं आ रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर पतासाजी कर रही है।