छत्तीसगढ़न्यूज़

चेम्बर के आगामी चुनाव में सुशील रामदास के नाम पर बन सकती है आम सहमति

रायगढ़ – व्यापारी एकता पैनल की आज बड़ी बैठक रायपुर के होटल बेबीलॉन इन में संपन्न हुई बैठक में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के व्यापारियों के नेतृत्वकर्ताओं ने उपस्थिति हुई। बैठक में मंच संचालन योगेश अग्रवाल ने किया और बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष ने सभी का स्वागत और अभिनन्दन किया तथा बैठक चेम्बर चुनाव की भूमिका पर प्रकाश डाला सुन्दरानी ने अपने अध्यक्षी संबोधन में पिछले तीन साल में चेम्बर को पंगु बना दिया गया व्यापारियों की आवाज पूरी तरह से दबा दी गई भूपेश बघेल सरकार की) चापलूसी में पूरा चेंबर लगा रहा यूजर चार्ज के मामले में चेंबर अध्यक्ष कैंप लगाकर यूजर चार्ज पटवाते रहे जीएसटी से लोगों की परेशानी बढ़ी लेकिन चेम्बर ने कोई भूमिका नहीं निभाई बैठक में राजनांदगांव से आये चेम्बर के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने व्यापारियों को संगठित होकर व्यापारी एकता पैनल को जिताने की अपील की और व्यापारी एकता पैनल से सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल सोनी, महासचिव प्रकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन का सम्मान किया गया बैठक में रायपुर भिलाई दुर्ग राजनंदगांव बालोद दल्ली राजहरा धमतरी कांकेर चारामा तिल्दा भाटापारा बिल्हा बिलासपुर रायगढ़ मनेन्द्रगढ़ जगदलपुर मुंगेली कोरबा बेमेतरा बचेली गरियाबंद राजिम इन सभी शहरों से एकता पैनल के सभी व्यापारी नेता निर्वाचित पदाधिकारी शामिल हुए, जिसमें रायपुर से मालवीय रोड व्यापारी संघ कटोरा तालाब व्यापारी संघ सदर बाजार व्यापारी संघ एम. जी रोड व्यापारी संघ तेलीबांधा व्यापारी संघ स्टेशन रोड व्यापारी संघ गोल बाजार व्यापारी संघ पंडरी व्यापारी संघ रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए मनेन्द्रगढ़ से प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन ने 3 साल चेम्बर पदाधिकारियों ने हमें प्रताड़ित किया और हारे हुए पदाधिकारियों को निर्वाचित पदाधिकारियों के ऊपर बिठा दिया गया। रायगढ़ से सुशील रामदास ने कहा रायगढ़ जिले के समस्त व्यापारी समाज व्यापारी एकता पैनल के साथ है।

वरिष्ठ व्यापारी नेता कन्हैया अग्रवाल ने जीएसटी की विसंगतियों पर प्रकाश डाला और आन्दोलन करने की चेतावनी के साथ कहा की व्यापारियों को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए। प्लास्टिक संघ के निर्माता संतोष जैन ने कहा कि होलसेल कॉरिडोर की बात हो रही है, जो कि पूर्णतया धोखा है मैंने अपने दम पर 115 व्यापारियों को रायपुर विकास प्राधिकरण से भूखंड दिलवाया। राजेश वासवानी ने कहा 3 साल के कार्यकाल में चेम्बर ने कोई भी व्यापार हित का एक भी काम नहीं किया। बेमेतरा काण्ड में व्यापारी छः माह जेल में रहे इससे ज्यादा बुरा व्यापारियों के साथ नहीं हो सकता।

वरिष्ठ व्यापारी नेता आनंद चोपकर ने कहा की पुराने संघर्षों की याद दिलाते हुए वर्तमान नेताओं द्वारा चापलूसी का काम किया जा रहा है व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। दुर्ग के वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय रुंगटा द्वारा पिछले चुनाव में जिस प्रकार कांग्रेस की सत्ता का दुरुपयोग किया गया और व्यापारियों में भय पैदा कर चुनाव जीता गया था इस बार इन्हें सबक सिखाना है। सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश कमल सोनी ने कहा कि यह एकता पेनल और अहंकार की लड़ाई है और अहंकार हमेशा हारता है।

वरिष्ठ व्यापारी नेता शिव ग्वालानी ने कहा चेम्बर संविधान में प्रश्न खड़ा किया और इसको लेकर उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल करने की बात की। अवन्ती विहार व्यापारी संघ के राजकुमार राठी ने व्यापारियों के लिए संघर्ष करने की बात की। हरख मालू ने कहा कि अमर परवानी के अर्थात् वर्तमान चेम्बर अध्यक्ष के कार्यकाल में व्यापारियों पर अत्याचार बहुत हुआ। चेतन तारवानी और अमर गिदवानी ने कहा चेम्बर ने 3 साल व्यापारियों में फूट डालने का काम किया। बैठक में रायगढ़ से प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास, पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल, राजेश बंसल, अशोक जैन, मनोज अग्रवाल, नितिन बेरीवाल आदि शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button