ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस एवं छत्तीसगढ मे ट्रेड को बढ़ावा देने आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ शासन में वित्तमंत्री श्री ओपी चौधरी के रायगढ़ विकास मॉडल के अंतर्गत श्री अमर परवानी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की परिकल्पना से रायगढ़ शहर में भी होलसेल कॉरिडोर का निर्माण होने जा रहा है छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ईकाई रायगढ के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, महामंत्री मनीष कुमार उदासी,कोषाध्यक्ष राहुल मोड़ा, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, कैट के जिला अध्यक्ष पवन बसंतानी, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रदेश सलाहकार रामनिवास मोड़ा, संरक्षक संतोष अग्रवाल, गुरमुख दास वलेचा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय रतेरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तलरेजा, तरुण अग्रवाल, नरेंद्र जुनेजा, उपाध्यक्ष , भरत वलेचा, सचिव डोलनारायन देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, मुबस्सिर हुसैन,अभिषेक अग्रवाल ,परितोष शुक्ला , घनश्याम आहूजा , मनोहर छाबड़ा ,नवीन चेतवानी ,अभिलाष कुशवाहा, ओम प्रकाश उदासी ,मनीष रोहडा, जगदीश खसानी, अमित उदासी ,शंकर चावला, केशव तरलेजा,विमल अग्रवाल,सुरेश तलरेजा ने बताया कि होलसेल कॉरिडोर की सौगात शहर के व्यापारी भाइयों को जल्द ही प्राप्त होने जा रही है। इसी विषय पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिला इकाई अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने बताया कि होलसेल कॉरिडोर का निर्माण जल्द ही होने जा रहा है जिसके लिए जगह का चिह्नांकन जिला प्रशासन से ने कर लिया गया है। वहीं जिला इकाई के महासचिव मनीष उदासी ने बताया कि होलसेल कॉरिडोर को आधुनिक बाज़ार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा जिसमें भारी वाहनों की आवाजाही,उनके रुकने के लिए पार्किंग ,बैंक ,रेस्टोरेंट, टॉयलेट, होटल इत्यादि की व्यवस्था का भी प्लान है।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स जिला इकाई रायगढ़ की हुई बैठक एवं जिला प्रशासन रायगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार रायगढ़ के व्यापारी भाइयों से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ईकाई रायगढ़ का यह अनुरोध करता है कि आप सभी एक मांग पत्र एवम आवेदन पत्र प्राप्त कर इस योजना का लाभ लेवे। उस मांग पत्र एवं आवेदन को जल्द से जल्द भर के उसे चेंबर रायगढ़ के पदाधिकारियों के पास जमा कराए जिनसे आपने आवेदन प्राप्त किया हो। जिससे हम अपनी सभी व्यवसायियों की मांगों को जिला प्रशासन के माध्यम से आदरणीय मंत्री महोदय श्री ओपी चौधरी जी तक पहुंचा सकें। अतः आप सभी व्यवसाय से जुड़े सभी रायगढ़ शहर के थोक व्यापारी भाइयों से आग्रह है कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें जिससे जिला प्रशासन को अवगत करा कर कार्य को जल्द पूर्ण किया जा सके।
आवेदन हेतु संपर्क करें
1.गोपी सिंग ठाकुर गोपी गारमेंट,
2.संतोष अग्रवाल होटल साकेत,
3.अजय अग्रवाल अजय मेडिकल एजेंसी,
4.डोल नारायण देवांगन रूपसी गारमेंट
5.आनंद मोटर ढीमरापुर आनंद बेरीवाल
6.मनोज अग्रवाल होटल शिवम के बगल में माल धक्का रोड,
7.भरत वलेचा पुरानी हटरी,
8.किशोर तलरेजा कृष्ण इलेक्ट्रॉनिक चक्रधरनगर।





















Leave a Reply