मित्रों के साथ गया था नहाने, पुलिस के कोशिश से दो दिन बाद मिला शव।
रायगढ़ : शासन प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद, लोग अपनी जिंदगी का प्रवाह ना करते हुए, बार-बार पाचधारी पिकनिक मनाने या फिर नहाने जाते हैं। और हर साल कुछ ना कुछ अप्रिय घटना घटती ही रहती है । जबकि शासन प्रशासन ने वहां जाना बंद कर दिया है। उसके बाद भी लोगों का बेपरवाह होकर जाना बंद नहीं हो रहा है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है।
एक फिर बीते दिनों सोमवार को पंचधारी नहाने गए , एक नाबालिक किशोर की मौत हो गई थी। वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। और पानी की गहराई ने उसे निगल गया । आनंन फानन में सोमवार से ही जिला प्रशासन की टीम और पुलिस विभाग लगातार नजर बनाई हुई थी।
सोमवार से ही गोताखोरों की टीम पंचधारी डेम से लेकर जिंदल डेम तक तलाश कर रही थी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। बुधवार की सुबह केलो आरती घाट पर युवक का शव पानी में तैरते हुए मिला। पुलिस और प्रशासन की टीम ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा