पुसौर में धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती
शशि भूषण गुप्ता पुसौर : -राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 156,,वी जयंती के पावन अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारीडॉ विनोद नायक के नेतृत्व में सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर के समस्त स्टाफ ,,पूर्व नगर अध्यक्ष किशोर कसेर वर्तमान नगर उपाध्य्क्ष मोहित सतपती , ,पूर्व कृषी उपज मंडी अध्यक्ष घनश्याम पटेल की गरिमामई उपस्थिति में सत्य एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी जी को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, साथ ही देश के महान सपूत हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी जो भारत के अनमोल रत्न रहे, देश के नव निर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाले उन सभी महान सपूतों को देव स्वरुप मान कर उनके दिखाये मार्ग का अनुसरण करते हुए निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु हमारे प्रमुख वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किया गया