अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्रामपंचायत धौंराभांठा के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक पर स्थापित कोलता समाज की ईष्ट देवी मां रणेश्वर रामचंणी की भव्य मंदिर स्थापित किया गया है। जिसमें हर नवरात्र को नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी कुंवार नवरात्र पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
नवरात्र के तृतीय दिवस पर शाम को रायगढ़ लोकसभा सांसद मा. राधेश्याम राठिया ने मंदिर में माथा टेक कर मां रामचंणी देवी का आर्शिवाद प्राप्त किया। मां के दर्शन उपरांत सांसद महोदय ने कोलता समाज के सभागार पर पहुंच कर कोलता समाज को संबोधित किया, अपने शब्दों में सांसद ने कार्यक्रम के रूप रेखा, तनमयता को देख कर काफी प्रसन्न हुए। बैठक में कोलता समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गणों ने पुष्पहार से सांसद राधेश्याम का स्वागत सतकार किया। कोलता समाज के आंचलिक सभा अध्यक्ष विशेश्वर भोय एवं समस्त पदाधिकारी गण ने सांसद को मंदिर बैठक व्यवस्था के लिए ऊपर तल में भवन निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा। सांसद ने कोलता समाज की मांग को स्वीकार करते हुए सांसद मद से 10लाख राशि अनुदान देने की घोषणा कीये। इसी तारतम्य में हमीरपुर मंडल ने बावडर पर बने सामाजिक सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपे।
नवरात्र पर्व में मां रणेश्वर रामचंडी मंदिर में इस वर्ष भव्य मनोकामना दीप प्रज्वलित किया गया है। हर वर्ष श्रद्धा अपने मनोरथ पूर्ण करने के लिए हजारों की संख्या में नवरात्र के पूरे नव दिवस तक बराबर अखंड दीप प्रज्वलित कर मां पूजा अर्चना सेवा करते हैंं।
कार्यक्रम में नवरात्र के हर दिन भंडारा चलाया जाता है, जिसमें हर दिन दोपहर एवं शाम अलग-अलग श्रद्धालुओं के द्वारा भंडारा दिया जाता है।
मां की आर्शिवाद को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने के लिए हर रोज हजारों भक्त उपस्थित होते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, विशिष्ट अतिथि- रमेश बेहरा प्रखर समाज सेवी, बनमाली सिदार पूर्व व्याख्याता समाज सेवी, विवेक बेहरा ग्राम प्रमुख, यशपाल बेहरा उपसरपंच, रामश्याम डनसेना मंडल अध्यक्ष सम्बलपुरी, महेश भोय मंडल महामंत्री रोड़ोपाली, गोविंद देहेरी प्रांतीय कोषाध्यक्ष, आंचलिक अध्यक्ष मोर्गांचल धौंराभांठा तमनार विशेश्वर भोय , मुरलीधर प्रधान पूर्व महामंत्री , शरद गुप्ता, रत्थुलाल गुप्ता, जोगेश्वर खम्हारी, राजेश गुप्ता एवं पांचों शाखा सभा अध्यक्ष, संचालन डॉ. सेतकुमार गुप्ता आदि महानुभाव उपस्थित थे।