छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

9 शिक्षकों से 2 करोड़ से अधिक की ठगी: लोन दिलाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी, पढ़े पूरी खबर

ठगी का अहसास होने के बाद शिक्षकों ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के लैलूंगा में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें ड्रीम अल्फा ओमेगा मल्टीट्रेड सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से 21084937 रूपए की ठगी 9 शिक्षकों से की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है

इसके बाद उसका लोन का किस्त सही समय पर कंपनी द्वारा पटाया जा रहा था। उसने इस फायदे के बारे में अपने अन्य साथी शिक्षकों को बताया तब लैलूंगा में रहने वाली मधुबाला एक्का, युदिष्टिर गुप्ता, रेशमा लकड़ा, ग्लोरिया एक्का, सविता जांगड़े, सिरिल केरकेट्टा, महेत्तर प्रसाद चौहान ने भी ड्रीम अल्फा ओमेगा मल्टीट्रेड सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से लोन निकलवाया।

लैलूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले शिक्षकों को बनाया गया ठगी का शिकार

लैलूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले शिक्षकों को बनाया गया ठगी का शिकार

कपंनी ने बंद कर दिया लोन किस्त पटाना

सभी का लोन किस्त सही समय पर कंपनी द्वारा पटाया जा रहा था, लेकिन अचानक अक्टूबर 2022 के बाद कंपनी ने लोन का किस्त पटाना बंद कर दिया। ऐसे में लोन नहीं पटने पर उसका ब्याज लगातार बढ़ने लगा। इससे परेशान होकर सभी कपंनी के डायरेक्टर अंबिकापुर निवासी इलियाजर को बार बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका। इससे सभी समझ गए गए कि शिक्षकों से लोन निकलवाकर लोन का 50 प्रतिशत रूपए लेकर धोखाधड़ी किया गया है। जिसके बाद सत्यनारायण समेत सभी शिक्षकों ने लैलूंगा थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।

7 लोगों ने मिलकर की धोखाधड़ी बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी में 7 लोग शामिल थे। इसमें ड्रीम अल्फा ओमेगा मल्टीट्रेड सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर इलियाजर कुमार को बताया गया था। इसके अलावा अनिता बेक, बुधेश्वर कुजूर, सुनील कुमार तिग्गा, श्याम सुन्दर जांगडे़, संजय राम, चंदन टोप्पो ने एजेंट व कर्मचारी बनकर ठगी में शामिल रहे।

5-6 किस्त ही पटाया गया सभी शिक्षकों के पास आरोपी एजेंट व कपंनी कर्मचारी बन कर पहुंचते थे। इसके बाद लोन निकलवा कर और चेक व कैश के माध्यम से 50 प्रतिशत रूपए ले लेते थे और कपंनी 3 सालों में 4 किस्तों में लोन की राशि चुका देने की बात कहते थे। तीन साल में लोन बंद कराने का झांसा देकर 5-6 माह ही किस्त पटाया गया।

इतने रूपए का लोन बैंक में बकाया इमिल साय तिर्की 1095260 रूपए, मधुबाला एक्का 1186132 रूपए, युधिष्ठिर गुप्ता 574946 रूपए, रेशम लकड़ा 720102 रूपए, ग्लोरिया एक्का 598445 रूपए, सविता जांगडे़ 466652 रूपए, सिरिल केरकेटटा 1060600 रूपए, मेहत्तर प्रसाद चौहान 14455600 रूपए, सत्यनारायण सिदार 987200 रूपए को लोन बकाया है। ऐसे में 21084937 रूपए की ठगी की गई है।

आरोपियों की पतासाजी की जा रही इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button