मंत्री का नाम लेकर स्टेट GST अफसर को धमकी

कारोबारी बोला- मेरी फर्म में घुसे, ओपी चौधरी को बुलवाऊं क्या, कमिश्नर बोले- FIR करवाएंगे

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी किया है। इसी के साथ सरकार पर निशाना साधा है। इस ऑडियो में एक कारोबारी और स्टेट GST अफसर की बात-चीत है। कारोबारी प्रदेश के मंत्रियों का नाम लेकर स्टेट जीएसटी अधिकारी को धमका रहा है। ऑडियो सु

कारोबारी मंत्रियों से पहुंच की धौंस बता रहा है। इस बात-चीत का ऑडियो वायरल किया गया। मामले में कांग्रेस ने ऑडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिखा- सुनिए मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री के करीबी लोग किस कदर अहंकार के नशे में चूर हैं। सत्ता के मद में चूर व्यापारी ने अपना कर्तव्य निभा रही महिला जीएसटी अधिकारी को झूठे मामले में फंसाने तक की दे डाली धमकी। इसीलिए तो हम पूछ रहे हैं की “सरकार कौन चला रहा है

ये कांग्रेस ने पोस्ट किया।

क्या है ऑडियो में कांग्रेस की पोस्ट में दावा किया गया है कि किसी योगेश नाम का कारोबारी रेनू नाम की महिला GST अफसर को धमकी दे रहा है। कारोबारी यह कहते सुनाई दे रहा है कि महिला अफसर ने उससे पैसे मांगे, वह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी को जानता है। महिला जीएसटी अफसर पर कार्रवाई करवाने की धमकी दे रहा है। धौंस सुनने के बाद महिला अफसर उसे सॉरी कहती भी सुनाई दे रही है।

  • कारोबारी- ऊपर कंप्लेंट कर दूंगा ओपी चौधरी से पूछ लेना, फोन करूं क्या ?
  • महिला अफसर- सॉरी..आप नाराज मत होइए
  • कारोबारी- हां सॉरी कहना पड़ेगा, मेरी फर्म में परमिशन लेकर आई हैं क्या ? कमिश्नर से मेरी बात करवाइए।
  • महिला अफसर- उन्होंने ही मुझे भेजा है।
  • कारोबारी- लेटर दिखाइए आप कि विजिट करने की बात कह रही हैं ? कानून आपसे अधिक पता है मुझे, एसीबी को बुलवाकर कार्रवाई करवा दूंगा ?
  • महिला अफसर- बहुत से फॉर्म वालों ने जानकारी गलत दी है। इसलिए चेक कर रहे है। मैं अपनी अथॉरिटी का लेटर भी आपको दिखा दूंगी।
  • कारोबारी- सरकार हमने बनाई है कैसे बोल दिया आपने कि फर्म चालू नहीं है, जब मैं आपको हिंट दिया कि सरकार हमने बनाई है आपको समझना चाहिए, मैं कह दूंगा कि सोनकर मैडम 1 लाख की डिमांड कर रही है।
  • महिला अफसर- मैंने तो ऐसा कुछ नहीं कहा।
  • कारोबारी- तो फिर आपने कैसे कह दिया कि फर्म चालू नहीं है
  • महिला अफसर- ठीक है नाराज मत होइए मैं बस जगह देखकर फोटो खींचना चाहती हूं।

(इतनी बात-चीत के बाद वायरल ऑडियो बंद हो जाता है)

कारोबारी पर FIR की तैयारी इस मामले में दैनिक भास्कर ने स्टेट GST कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा से बात की। उन्होंने बताया- मामला हमारा जानकारी में है, हम इसमें एंक्वायरी कर रहे हैं। ऑडियो में महिला अधिकारी ने कोई पैसे नहीं मांगे हैं, कारोबारी ने गलत तरीके से बात की है। हम जांच कर रहे हैं। FIR भी करवा रहे हैं क्योंकि सरकारी काम में बाधा पैदा की गई है। हम एक्शन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें रायपुर में माइनिंग कंपनी के कार्यालय में सेंट्रल-GST की रेड:टैक्स चोरी के शक में छापेमारी, 4 गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी; MCB में IT की दबिश

रायपुर में एक माइनिंग कंपनी के दफ्तर पर सेंट्रल जीएसटी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के शक में छापेमारी की गई है। कंपनी के दफ्तर में जीएसटी अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। सेंट्रल जीएसटी की टीम के अधिकारी चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button