रायगढ़ : गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप अंडर 14 डियूज़ बाल किक्रेट प्रतियोगिता में आज का मैच ओ पी जिंदल घरघोड़ा विरुद्ध संस्कार क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें संस्कार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया संस्कार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए अपने 8 विकेट खोकर । जिसमें सिद्धार्थ ने 66 रन ओर अभिनव ने 47 तथा तुषार ने 33 रनों की पारी खेली । घरघोड़ा की ओर से ऐ शर्मा ने 2 विकेट लिए । 248 रनों का पीछा करने उतरी घरघोड़ा की टीम 165 रनों मै आल आउट हो गई । कृष्ण ने 42 रन रितेश ने 28 रनों की पारी खेली । संस्कार की ओर से सिद्धार्थ और तुषार ने 2/ 2 विकट लिए । इसी तरह आज का मैच संस्कार ने 62 रनो से अपने नाम किया । आज के मन ऑफ द मैच सिद्धार्थ रहे । आज के अंपायर आदित्य शर्मा और मलय आइच थे स्कोरर की भूमिका में आदर्श गुप्ता तथा मोहसिन अहमद थे ।
कल का मैच L n G अकादमी विरुद्ध जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जाएगा या मैच कल 10:45 पर शुरू किया जाएगा