लैलूंगा के किसान इस वर्ष सहकारी समिति लैलूँगा से काफी मात्रा में गेंहू सरसो अलसी कीबीज क्रय कर बुवाई किये है किसान समझ गये है कि गर्मी में धान लगाते थे उसमे उनकी भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म हो रही है किसान फसल चक्र अपना कर गेंहू सरसो अलसी मूंगफली की खेती करने लगे है जिसमे सिचाई में कम पानी लगता है
पर इस वर्ष लैलूँगा के किसान हो रहे है परेशान गेंहू की बुवाई करने बाद किसान सिचाई बिभाग लैलूँगा के चक्कर काट रहे है सिचाई विभाग लैलूँगा के SDAO श्री खेम चंद चौधरी जी का सीधा कहना है कि पानी नहर से नही देंगे आप बुवाई किये हो आप जाने अब लैलूँगा के किसान जो गेंहू की बुवाई किये है वह किसान बहुंत चिंतित है वह कंहा जाये किसानों का कहना है
कि सिंचाई विभाग यदि पहले से लिखित में या मुनादी कर यह बता देते की पानी नही देंगे तो गेंहू की बुवाई नही करते अब बुवाई कर दिये है तो किसानों की गुहार है कि उनको सिंचाई हेतु खम्हार पाकुट जलाशय से लैलूँगा के चार गोडा माइनर हेतु समय समय पर पानी देवे नही तो किसानों का लाखो रुपये का फसल बर्बाद हो जायेगा किसान सिचाई विभाग लैलूँगा एवम जनसमस्या निवारण शिविर राजपुर में अपना आवेदन दे चुके अब किसानों की आस जिला कलेक्टर महोदय से है