दुर्ग\भिलाई: पिछले तीन महीने में दुर्ग जिले में क्राइम का रेशियो 20 प्रतिशत बढ़ा है. क्राइम रेट बढ़ने के बाद सोमवार को जिले के एसपी ने दुर्ग सर्कल की क्राइम मीटिंग ली. इस बैठक में जिले के एएसपी, सीएसपी, टीआई मौजूद रहे
दुर्ग में क्राइम रेट बढ़ा: दुर्ग के सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सभी थानों का रिकॉर्ड चेक किया. इस दौरान क्राइम के कई पेंडिंग मामलों से एसपी नाराज दिखे. एसपी ने थाना प्रभारियों को सात दिनों के अंदर सभी वारंट की तामिली कराने को कहा. जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत जल्द से जल्द कार्रवाई का आदेश दिया.
एसपी ने हफ्ते भर के अंदर पुराने केस निपटाने का आदेश दिया: एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को विभिन्न धाराओं में काम करने और पेंडिंग मामलों पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी. थाना प्रभारियों को पुराने अपराध व शिकायत के निराकरण के लिए एजेंडा नोट करवाकर जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट सौंपने का भी आदेश दिया.
दुर्ग एसपी ने राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग ली. जिसमें पेंडिंग निकालने के लिए एक हफ्ते अभियान चलाकर पूरा करने का आदेश दिया. इसके अलावा क्रिसमस और नए साल को देखते हुए पिकनिक स्पॉट, भीड़भाड़ वाले इलाके में विजुअल पुलिसिंग के साथ बेसिंग पुलिसिंग के लिए अलर्ट रहने को कहा.-सुखनंदन राठौर, एएसपी दुर्ग
थाना प्रभारी और स्टाफ के काम की समीक्षा: SP जितेंद्र शुक्ला ने महीने में थाना प्रभारी और स्टाफ के कार्य प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए क्राइम, मर्ग, गुमइंसान व शिकायत के निराकरण के लिए थानों के कार्यों में गुणवत्ता लाने का भी निर्देश दिया.