छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

रायगढ़ में बर्ड फ्लू नियंत्रण के लिए दिल्ली से पहुंची विशेषज्ञ टीम, लिया इंफेक्टेड जोन और अस्पतालों का व्यापक जायजा

संक्रमण नियंत्रण के उपायों की सराहना, सैनिटाइजेशन कार्य में तेजी के निर्देश

रायगढ़, 6 फरवरी 2025: रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू के मामलों की निगरानी और नियंत्रण के लिए दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की विशेषज्ञ टीम और एम्स रायपुर के डॉक्टरों का दल गुरुवार को रायगढ़ पहुंचा। टीम ने संक्रमित पोल्ट्री फार्म और आसपास के एक किलोमीटर के दायरे वाले ‘इंफेक्टेड जोन’ का निरीक्षण किया। इस दौरान घर-घर जाकर रैंडम जांच और सैनिटाइजेशन की स्थिति का आकलन किया गया।

प्रभावी नियंत्रण के लिए की गई समीक्षा बैठक
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के साथ आयोजित बैठक में विशेषज्ञों ने भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डॉ. देवांग जरीवाला (असिस्टेंट डायरेक्टर, इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोजेक्ट), डॉ. एच.आर. खन्ना (ज्वाइंट कमिश्नर, पशुपालन एवं डेयरी विभाग), एम्स रायपुर के डॉ. अजोय के. बेहरा (एडिशनल प्रोफेसर, पल्मोनरी विभाग), डॉ. संजय सिंह नेगी (प्रोफेसर, माइक्रोबायोलॉजी), डॉ. गौरी कुमारी पाढ़ी (एडिशनल प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन) सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

त्वरित कदमों की सराहना, सैनिटाइजेशन पर विशेष जोर
डॉ. खन्ना ने कहा कि रायगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि के तुरंत बाद उठाए गए त्वरित और प्रभावी कदम सराहनीय हैं। संक्रमित मुर्गियों, चूजों और अंडों को नष्ट करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की गई। वर्तमान में पोल्ट्री फार्म के पूर्ण सैनिटाइजेशन को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसमें फ्लेम गन और डिसइंफेक्टेंट का उपयोग किया जा रहा है। कलेक्टर गोयल ने निर्देश दिए कि पर्याप्त मैनपावर के साथ सैनिटाइजेशन कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।

अस्पतालों का निरीक्षण और स्वास्थ्य सतर्कता के निर्देश
एम्स रायपुर की टीम ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, आइसोलेशन वार्डों और आवश्यक दवाओं के स्टॉक की जांच की। सर्दी-बुखार के मरीजों की विशेष निगरानी और प्रोफाइलेक्टिक दवाओं के भंडारण के निर्देश दिए गए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के स्वास्थ्य अमले को निर्देश
विशेषज्ञ टीम ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और बर्ड फ्लू से निपटने के लिए एहतियाती उपायों की जानकारी दी। पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों के क्वारंटाइन के निर्देश भी दिए गए।

आगे की कार्ययोजना
संक्रमित क्षेत्रों के सैनिटाइजेशन के बाद एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस के नियंत्रण के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग समन्वयित रूप से कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button