शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रायपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

रायपुर । राजधानी के व्हीआईपी रोड, अटल नगर, नवा रायपुर क्षेत्र में लगातार चारपहिया और दोपहिया वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।

पुलिस महानिरीक्षक (रेंज रायपुर) अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार 8 फरवरी की रात को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नवा रायपुर) विवेक शुक्ला ने किया।

सघन वाहन चेकिंग अभियान
नया रायपुर, माना और विधानसभा अनुविभाग की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से व्हीआईपी रोड, फुंडहर चौक, पीटीएस चौक, नया रायपुर एयरपोर्ट तिराहा सहित प्रमुख स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 चारपहिया और 2 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया। इनके विरुद्ध धारा 185 मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

सिविल लाइन क्षेत्र में भी कार्रवाई
रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में भी तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के मामलों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने धारा 281 और 125(A) BNS के तहत चारपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की, साथ ही अलग से धारा 185 मोटर यान अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर वाहनों को जब्त किया।

सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button