
कांग्रेस में अनुशासनात्मक कार्रवाई तेज, 10 नेता पार्टी से निष्कासित
बलौदाबाजार। निकाय-पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस में अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है। बलौदाबाजार जिले में कांग्रेस ने बागी तेवर अपनाने वाले 10 नेताओं को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं पर नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने का आरोप है।
किन-किन क्षेत्रों से हुए निष्कासन:
निष्कासित नेताओं में 6 भाटापारा नगर पालिका क्षेत्र, 2 सिमगा, 1 कसडोल और 1 टुंड्रा क्षेत्र से हैं। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने आधिकारिक पत्र जारी कर कार्रवाई की पुष्टि की है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय:
जहां एक ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में 10 से अधिक नेताओं की पार्टी में वापसी कराई है, वहीं बलौदाबाजार में बड़े पैमाने पर निष्कासन की यह कार्रवाई राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। इससे साफ है कि कांग्रेस अब अनुशासनहीनता के मामलों में किसी तरह की नरमी बरतने के मूड में नहीं है।
भाजपा ने भी अपनाई सख्ती:
केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि भाजपा ने भी नगरीय निकाय चुनाव में बागी उम्मीदवारों पर सख्त रुख दिखाते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। इससे स्पष्ट है कि दोनों प्रमुख दल संगठनात्मक अनुशासन को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं।