
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी पर छापेमारी
महत्वपूर्ण दस्तावेजों और लेन-देन की हो रही जांच, जमीन खरीदी-बिक्री में गड़बड़ी की आशंका
रायपुर। आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार सुबह से ही विभाग के 8 से 10 अधिकारियों की टीम कंपनी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई अवंती विहार स्थित कंपनी के कार्यालय, संचालक धर्मेंद्र सिंह के निवास सहित कई अन्य स्थानों पर की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, आयकर अधिकारी कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा, कंपनी के खिलाफ जमीन खरीदी-बिक्री में गड़बड़ी की शिकायत भी विभाग को मिली है, जिसके आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई से प्रदेश के अन्य व्यावसायिक संस्थानों में भी हड़कंप मच गया है। फिलहाल, अधिकारियों ने छापेमारी से जुड़े किसी भी आधिकारिक बयान से इनकार किया है, लेकिन शुरुआती जांच में वित्तीय अनियमितताओं के संकेत मिले हैं।