
ग्राम पंचायत धौराभांठा के सरपंच चुनाव मेँ पांचवीं बार बने सरपंच…तों रमेश बेहरा बने…?
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौराभांठा:- त्रिस्तरीय निकाय पंचायत चुनाव में जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभांठा में सुकांती हेमसागर सिदार ने पांचवीं बार सरपंच बनने का इतिहास रचा। तों ग्राम पंचायत धौराभांठा मेँ मना जीत का जश्न

इस बार चुनाव में महिला प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से हरा कर साबित कर दिया कि सरपंच पद के लिए योग्य प्रत्याशी हैं सुकांती हेमसागर सिदार। इस जीत के साथ पूरे जिले में मिशाल बने सुकांती हेमसागर सिदार। धौराभांठा ग्राम पंचायत के विकास में पिछले चार चुनाव से कर रहे हैं अनुठा कार्य। इनकी कार्यकुशलता से काफी समर्पित हैं यहां की जनता।
वहीं 2005 से यशपाल बेहरा भी सरपंच के से साथ-साथ पांचवीं बार ग्राम पंचायत धौराभांठा के उपसरपंच बनने जा रहे हैं, धौराभांठा गुप्ता मुहल्ले के वार्ड क्रमांक 05 में पंच पद के लिए विपक्ष दल के उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत से हरा कर जीत हासिल की है।
इस बार तमनार क्षेत्र क्र. 8 धौराभांठा, टपरंगा,आमगांव, टागरघाट से बीडीसी पद के लिए भूतपूर्व बीडीसी प्रखर समाज सेवी स्व. टंकेश्वर बेहरा के छोटे सुपुत्र ओमप्रकाश बेहरा ने विपक्ष पर खड़े दो उम्मीदवार जिसमें एक कौशल्या विक्रम यादव जो कि पिछले दो चुनाव से बीडीसी पद पर अपनी प्रबल दावेदारी निभा कर हैट्रिक चुनावी जंग लड़ रहा थे, वहीं दूसरा प्रत्याशी यूनियन लिडर था, ओमप्रकाश बेहरा ने भर पूर जनसंपर्क किया एवं लोगों के परेशानियों को समझा तथा खास कर युवाओं के समस्या को जमिनी स्तर पर जा कर पूरा करने का वादा किया। जनता ने पूर्व में इनके पिता के समाज सेवा को याद कर पुन: एक बार फिर से उनके पुत्र की जिंदादिल पर विश्वास किया है और प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया है।
स्व. टंकेश्वर बेहरा धौराभांठा के गौंटिया परिवार से आते हैं यशपाल बेहरा इनके बड़े पुत्र हैं और ओमप्रकाश बेहरा छोटे हैं।
त्रिस्तरीय निकाय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 तमनार 1 में रमेश बेहरा ने विपक्ष में खड़े प्रत्याशी को जो कि एक दमदार नेता माने जाते हैं हम बात कर रहें वर्त्तमान में लघुवनोपज रायगढ़ के दूसरी बार अध्यक्ष पद सेवारत सुरेन्द्र सिंह सिदार जिनकी पहचान दूर तक है, कांग्रेस में रह कर एक बार पिछे जिला पंचायत सदस्य रह चूके हैं प्रत्याशी को मिली जानकारी के अनुसार लगभग दस हजार बहुमत से हरा कर जीत हासिल किया है।
रमेश बेहरा भी राजनीति के बहुत ही प्रखर समझबूझ रखने वाले हैं, इनकी राजनीति का सफर की कहानी भूतपूर्व भाजपा विधायक कुंजेमुरा निवासी स्व. प्रेम सिंह सिदार के सानिध्य से शुरू हुआ है उस समय रमेश बेहरा युवा ही थे। उसी समय से समय से विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के जनता इनको जानती है। काफी समय से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं। इनके सरल सहज उर्जावान व्यवहार से जनता खास कर युवा इनकी कायल हैं, इनके बोल चाल में एक अलग ही जोश छलकता जो युवाओं नई उर्जा देती है। इनके अच्छे विचारों व समाज के प्रति उदारता ही लोगों को क्षेत्र विकास की उम्मीद दिलाया है और प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया है।