
धौराभांठा में जश्न का माहौल, सुकान्ति हेमसागर सिदार ने भारी मतों से दर्ज की जीत
तमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत धौराभांठा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुकान्ति हेमसागर सिदार ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लगातार पांचवीं बार सरपंच बनने का गौरव हासिल किया। भारी मतों से विजयी होकर उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वे इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं। उनकी इस जीत पर पूरे गांव में जश्न और हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है।
ग्राम पंचायत में निरंतर विकास का नेतृत्व
सुकान्ति हेमसागर सिदार पिछले चार कार्यकालों से पंचायत के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता और विकासपरक सोच के चलते ग्रामीणों ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है।
यशपाल बेहरा बने उपसरपंच, लगातार पांचवीं बार जीती बाजी
2005 से ग्राम पंचायत धौराभांठा में उपसरपंच पद संभाल रहे यशपाल बेहरा ने इस बार भी जीत दर्ज कर पांचवीं बार उपसरपंच बनने का गौरव प्राप्त किया। इसके अलावा, गुप्ता मोहल्ले के वार्ड क्रमांक 05 में भी उन्होंने पंच पद पर शानदार जीत हासिल की।
ओमप्रकाश बेहरा बने बीडीसी सदस्य, प्रचंड बहुमत से जीत हासिल
तमनार क्षेत्र क्रमांक 8 के अंतर्गत धौराभांठा, टपरंगा, आमगांव और टागरघाट से बीडीसी पद पर ओमप्रकाश बेहरा ने शानदार जीत दर्ज की। पूर्व बीडीसी सदस्य स्व. टंकेश्वर बेहरा के छोटे सुपुत्र ओमप्रकाश बेहरा ने चुनावी मैदान में अपने विरोधियों कौशल्या विक्रम यादव और यूनियन लीडर को करारी शिकस्त दी।
युवाओं से किया था विकास का वादा
ओमप्रकाश बेहरा ने चुनाव के दौरान जनसंपर्क अभियान में युवाओं और ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाया था। उनके पिता स्व. टंकेश्वर बेहरा की समाज सेवा और क्षेत्र के प्रति समर्पण को देखते हुए जनता ने एक बार फिर बेहरा परिवार पर भरोसा जताते हुए प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया।
रमेश बेहरा ने भी रचा इतिहास, दस हजार मतों के बड़े अंतर से जीते जिला पंचायत चुनाव
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 तमनार-1 में रमेश बेहरा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लगभग दस हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने वर्तमान लघुवनोपज रायगढ़ के अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह सिदार को करारी शिकस्त दी।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे रमेश बेहरा
रमेश बेहरा की राजनीतिक यात्रा भूतपूर्व भाजपा विधायक स्व. प्रेम सिंह सिदार के मार्गदर्शन में शुरू हुई थी। वे वर्षों से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और उनकी ऊर्जा, सरल स्वभाव और जनसेवा की भावना ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया है।
गांव में उत्सव का माहौल, समर्थकों ने मनाई जीत की खुशी
इन जीतों के साथ ग्राम पंचायत धौराभांठा में जश्न का माहौल बना हुआ है। समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। क्षेत्र में इन विजयी प्रत्याशियों से ग्राम विकास और नई योजनाओं को लेकर अब और अधिक उम्मीदें बढ़ गई हैं।